Samrat Chaudhary: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) गुरुवार को 'हम' संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) से मुलाकात करने पहंचे. इस मुलाकात के बाद सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि किस तरह लोकसभा के चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में 40 की 40 सीट जीतने के लिए जो रूपरेखा बनाना है उसकी तैयारी की जा रही है. वहीं, मंत्रालय को लेकर जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की मांग पर उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी का सभी दिन सहयोग रहा है. इतना ही काफी है.


'यह मुख्यमंत्री का यह विशेष अधिकार है'


मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में सम्राट चौधरी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का यह विशेष अधिकार है, उनको तय करना है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर घटक दलों में सीट बंटवारे तथा नीतीश कुमार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पहले मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की और उसके बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की.


मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जोरों पर है चर्चा 


उल्लेखनीय है कि नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा जोरों पर है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि जीतनराम मांझी मंत्रिमंडल में एक और स्थान चाह रहे हैं, जिसे लेकर उन्होंने पहले अपनी बात भी रखी है. माना जा रहा है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष इसी मामले को लेकर मांझी से मिलने पहुंचे. वहीं, कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी 'हम' प्रमुख संतोष सुमन से मुलाकात करने पहुंचे थे.


ये भी पढे़ं: Bihar Politics: जीतन राम मांझी से क्यों मिलने पहुंचे सम्राट चौधरी? संतोष सुमन ने बताया