Bihar Crime News: नालंदा में तीन मार्च को चेरो ओपी थाना इलाके के हिराजीत तिनमुहानी के पास एक शव मिला था. प्राइवेट पार्ट काटकर युवक की हत्या कर दी गई थी. इस कांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. बीते बुधवार (13 मार्च) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस ने हत्याकांड के पीछे की जो कहानी बताई वह खौफनाक है.


शव की पहचान अभिनव कुमार उर्फ विकास के रूप में की गई थी. पकड़े गए आरोपित से पूछताछ में पता चला है कि युवक की हत्या इसलिए की गई है कि उसे लड़कियों का बहुत शौक था. गांव की भी कई लड़कियों को ब्लैकमेल कर हवस का शिकार बना रहा था. दूर की रिश्ते में भांजी लगने वाली लड़की से भी उसने संबंध बना लिया. पता चलने के बाद दो युवकों ने अभिनव की हत्या का साजिश रची.


सुनसान इलाके में बुलाकर मार डाला


पूछताछ में पता चला है कि मृतक अभिनव गाड़ी का चालक था. बीते शनिवार को अपने गांव आया था. उसी दिन रिश्ते में लगने वाली भांजी के भाई और दोस्तों ने उसे खाने-पीने के लिए शाम में सुनसान इलाके में बुलाया. वहां पहले से आधा दर्जन बदमाश मौजूद थे. अभिनव जैसे ही पहुंचा तो सबने पकड़ लिया फिर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. इसके बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया.


डीएसपी ने क्या कहा?


इस मामले में डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कुछ मृतक अभिनव के दोस्त भी हैं. हत्या कर पुलिस से बचने का भी तरीका इन्होंने अपनाया था. सबसे पहले दो फर्जी सिम लिया था. उसी से अभिनव से बात करते थे. घटना को अंजाम देने के बाद एक फर्जी सिम और मोबाइल के साथ मृतक अभिनव के मोबाइल को भी एनएच से गुजर रही अलग-अलग बस-ट्रक में फेंक दिया गया ताकि अनुसंधान में ये लोग न फंसें. एक फर्जी सिम को तोड़ दिया गया था.


हत्या की साजिश रचने वालों में गांव के ही संतोष कुमार और कुंदन कुमार की अहम भूमिका रही है. पुलिस ने इस हत्या का खुलासा टेक्निकल एविडेंस को इकट्ठा कर और सीसीटीवी फुटेज की मदद से किया है. इस मामले में कुछ आरोपित फरार हैं.


यह भी पढ़ें- Nalanda News: नालंदा में भूमि विवाद को लेकर फायरिंग, गोली लगने से महिला की मौत, आरोपित फरार