Samrat Chaudhary: समस्तीपुर में एनडीए गठबंधन की चुनावी सभा में शामिल होने गुरुवार को बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पहुंचे. सभा से पूर्व उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए हिंदुओं की जनसंख्या में कमी और मुस्लिम की जनसंख्या में बेतहाशा हो रही वृद्धि के के दावे को लेकर सवाल पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि यह काफी चिंता का विषय है. एक धर्म समुदाय की संख्या आखिर इतनी कैसे बढ़ रही है. भारत और पाकिस्तान में यही फर्क है. जिस भारत में अल्पसंख्यक तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, दूसरे देशों में पाकिस्तान, बांग्लादेश में इनकी संख्या घट रही है.


सम्राट चौधरी ने कहा कि भारत में हिंदू समाज को लगातार 17 बार गजनी देश पर आक्रमण कर लूटा और मुगलों ने 400 साल तक लूटा, अंग्रेजों ने लूटा. इसके बावजूद हमने सब को ग्रहण करने का काम किया. आज भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है, तो पूरा सनातन धर्म मिलकर भारत को श्रेष्ठ बनने में लगा हैं. 


सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर बोला हमला


वहीं, इस मामले पर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि लालू प्रसाद जी ने कहा कि मुसलमान को आरक्षण देना चाहिए, लेकिन हम लोगों ने स्पष्ट कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता है. लालू जी अगर मुसलमान बनकर भी आ जाए तो मुसलमान को आरक्षण के क्राइटेरिया में नहीं रखा जा सकता है.


पीएम के आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट पर घमासान


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद की जारी एक अध्ययन रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में साल 1950 से 2015 के बीच हिंदुओं की आबादी 7.82 प्रतिशत कम हो गई है. जबकि, इन्हीं वर्षों के दौरान देश में मुस्लिमों की आबादी में 43.15 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस रिपोर्ट के जारी होने के बाद इस पर राजनीति शुरू हो गई है और जमकर राजनीतिक बयानबाजी की जा रही है. विपक्ष ने इस पर सवाल उठाया तो बीजेपी इस मिली जुली बयान दे रही है. बहरहाल, इस रिपोर्ट के आने के बाद इस चुनावी माहौल में एक निश्चित राजनीतिक मुद्दा मिल गया है.


ये भी पढे़ं: VIDEO: नामांकन कार्यक्रम में दिखा पवन सिंह का जलवा, समर्थकों का हुजूम देख विरोधियों के छूटेंगे पसीने