समस्‍तीपुर: बिहार के समस्‍तीपुर में भीषण रोड हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्‍य लोग गंभीर रूप से जख्‍मी हो गए. मृतक की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के सेंढा बथुआ गांव निवासी नागेश्वर राय के पुत्र राजीव राय (28) और युगल राय के पुत्र विजय राय (32) के रूप में की गई है. स्‍थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. 


घटना बुधवार रात की है. ताजपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर सब्जी मंडी के पास ट्रक ने एक कार में टक्‍कर मार दिया. इस हादसे में कार पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्‍य गंभीर रूप से जख्‍मी हो गए. स्‍थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पास के ही एक निजी क्‍लीनिक में भर्ती कराया गया है. घायलों में मनींद्र राय की हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद दोनों शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए सदर अस्‍पताल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है. मृतक के परिवार वालों से आवेदन मिलने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें- राजस्‍थान के कन्‍हैयाला हत्‍याकांड का बिहार से जुड़ा तार, भागलपुर के मोहम्मद मुनव्वर हुसैन अशर्फी से NIA करेगी पूछताछ


बारात में शामिल होने जा रहे थे सभी 


परिवार वालों ने बताया कि पूसा थाना क्षेत्र के सेंढा बथुआ गांव निवासी नागेश्वर राय के पुत्र राजीव राय, युगल राय के पुत्र विजय राय, मनींद्र राय समेत अन्‍य लोग कार से बारात जा रहे थे. इसी दौरान ताजपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर सब्‍जी मंडी के पास ट्रक से कार की टक्‍कर हो गई. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिवार वाले रात में ही अस्‍पताल पहुंच गए. स्‍थानीय लोगों की माने तो हादसे का कारण तेज रफ्तार है. ट्रक और कार दोनों की रफ्तार तेज थी. दरअसल, तेज रफ्तार के कारण आए दिन इस रोड पर हादसे हो हो रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- Lalu Yadav Health Update: लालू यादव के बॉडी में नहीं हो रहा कोई मूवमेंट, दिल्‍ली एम्‍स में चल रहा इलाज, राबड़ी ने कहा...