पटना: राजस्‍थान के उदयपुर में टेलर कन्‍हैयालाल की हत्‍या (Kanhaiyalal Murder Case) का कनेक्‍शन बिहार से जुड़ गया है. भागलपुर जिले के माछीपुर के रहने वाले मोहम्‍मद मुनव्‍वर हुसैन अशर्फी को इस मामले में हैदराबाद में हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने उससे पूछताछ की है. उसे हैदराबाद के संतोषनगर इलाके से हिरासत में लिया गया है. अब उसे 14 जुलाई को पूछताछ के लिए जयपुर एसपी और एनआईए के पास उपस्‍थ‍ित होने को कहा गया है. इसको लेकर नोटिस जारी किया गया है. 


बताया जा रहा है कि मुनव्‍वर हुसैन अशर्फी हैदराबाद में ही रहता है. वह वहां पर लोगों को धर्म की शिक्षा देता है. इसके लिए ऑनलाइन क्‍लास भी वह चलाता है. राजस्‍थान के टेलर कन्‍हैयालाल हत्‍याकांड के एक आरोपित ने मुनव्‍वर हुसैन अशर्फी को फोन किया था. कहा जा रहा है कि एनआईए ने मंगलवार को सबसे पहले उसके घर की तलाशी ली, इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद एनआईए ने उसे छोड़ दिया. माछीपुर के रहने वाले मुनव्‍वर हुसैन अशर्फी के ससुर इश्‍त‍ियाक आलम के अनुसार उसका दामाद पिछले 15 सालों से हैदराबाद में रहा रहा है. वह पांच भाई हैं, इसमें से चार बाहर ही रहते हैं. उसके दो भाई मुंबई और दो हैदराबाद में रहते हैं. एक भाई गांव के ही स्‍कूल में शिक्षक है. 


ये भी पढ़ें- Lalu Yadav Health Update: लालू यादव के बॉडी में नहीं हो रहा कोई मूवमेंट, दिल्‍ली एम्‍स में चल रहा इलाज, राबड़ी ने कहा...


पूछताछ के लिए भागलपुर आ सकती है एनआईए की टीम 


कहा तो ये भी जा रहा है कि एनआईए की टीम जांच के लिए भागलपुर आ सकती है. दरअसल, कन्‍हैयालाल हत्‍याकांड मामले की जांच एनआईए और एसआईटी की टीम कर रही है. जांच के दौरान हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. आतंकी गौस मोहम्‍मद और मोहम्‍मद रियाज के तार विदेशों के बाद देश के कई शहरों से जुड़ रहे हैं.  जांच के दौरान पता चला कि कराची में इन लोगों ने ट्रेनिंग ली थी, इसके बाद कानपूर, हैदराबाद और अब भागलपुर का कनेक्‍शन सामने आया है. बता दें कि उदयपुर के टेलर कन्‍हैयालाल ने नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्‍ट सोशल मीडि‍या पर किया था, इसके बाद उसे धमकियां मिल रही थी. इसके कुछ दिन बाद उसकी हत्‍या कर दी गई थी. 


ये भी पढ़ें- बिहार के प्रोफेसर ने लौटा दिए 23 लाख रुपये, दो साल 9 महीने में एक भी दिन स्‍टूडेंट को नहीं पढ़ा पाने का था मलाल