पटना: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के यूपी के कार्यकर्ता ने जेडीयू (JDU) दफ्तर के सामने पोस्टर लगाया है. रोहित किसान नामक कार्यकर्ता ने पोस्टर लगाया है. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को यूपी के फूलपुर से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) लड़ने के लिए आमंत्रित किया है. पोस्टर में नीतीश, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और पोस्टर लगाने वाले सपा कार्यकर्ता की तस्वीर है. पोस्टर में लिखा है कि सौभाग्य हमारा, यूपी के फूलपुर लोकसभा-51 में बिहार के सीएम नीतीश कुमार का हार्दिक स्वागत है. वहीं, अखिलेश यादव की तस्वीर लगाकर यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि नीतीश फूलपुर (Phulpur Seat) से लड़ेंगे तो अखिलेश समर्थन करेंगे, सपा का सपोर्ट मिलेगा.


सपा कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर की मांग


सपा कार्यकर्ता ने पोस्टर लगाकर अपनी भावना व्यक्त की है. ये समाजवादी पार्टी का कोई आधिकारिक पोस्टर नहीं है. 'इंडिया' गठबंधन में जेडीयू के साथ-साथ समाजवादी पार्टी भी है. 'इंडिया' गठबंधन बन चुका है. ऐसे में इस पोस्टर के लगने से सियासत गरमा गई है. यूपी जेडीयू के कार्यकर्ता भी लंबे समय से मांग करते रहे हैं कि नीतीश को यूपी के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए, लेकिन जेडीयू नेताओं का इस पर यह कहना रहता है कि नीतीश खुद तय करेंगे कि उनको लोकसभा चुनाव लड़ना है या नहीं और लड़ना है तो कहां से लड़ना है? 


'विपक्ष एकजुट होकर लोकसभा चुनाव लड़े'


बता दें कि नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति को लेकर इन दिनों का काफी सक्रिय हैं. विपक्षी एकता की अगुवाई में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसके साथ ही विपक्ष की ओर से पीएम पीएम कैंडिडेट के लिस्ट में नीतीश कुमार के नाम को लेकर भी चर्चा चलती रहती है. वहीं, नीतीश कुमार लोकसभा चुनावों पर अभी बस इतना ही बोले हैं कि मेरी कोई महत्वकांक्षा नहीं हैं. हम चाहते हैं कि विपक्ष एकजुट होकर लोकसभा चुनाव लड़े. 


ये भी पढ़ें: RCP Singh: आरसीपी सिंह बोले- 'मौकापरस्तों का गठबंधन है I.N.D.I.A', CM नीतीश और ललन का नाम लेते हुए साधा निशाना