Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी नेता आरसीपी सिंह (RCP Singh) बुधवार (13 सितंबर) को मुंगेर पहुंचे. उन्होंने बीजेपी नेता प्रीतम पटेल की स्वर्गीय माता इंदुमती देवी को श्रद्धांजलि दी. बुधवार को सोशल मीडिया एक्स (X) पर वीडियो जारी करते हुए आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) पर निशाना साधा.


इंडिया गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के नहीं जाने पर आरसीपी सिंह ने कहा कि इनका जो गठबंधन INDIA बना है ये गठबंधन मौकापरस्तों का गठबंधन है. इनके पास कोई भी पॉजिटिव एजेंडा नहीं है. सिर्फ एक ही एजेंडा है कि किस प्रकार का माहौल बनाया जाए कि 2024 में ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर देने की स्थिति में होंगे.



'वो उत्साह तो अब बचा नहीं...'


आगे आरसीपी सिंह ने कहा कि चुनाव जीतना तो अलग की बात है, सिर्फ माहौल बनाने की बात है. ललन सिंह को लेकर कहा कि जिस कमेटी में भाग लेना था आज बीमार होने की बात सामने आई है. बीमारी हो भी सकती है लेकिन जिस उत्साह के साथ पटना में कार्यक्रम किए वो उत्साह तो अब बचा नहीं. नीतीश बाबू की हमेशा कोशिश रहती है कि बिहार के लोगों का ध्यान भटकाना है, मुख्य मुद्दे को कैसे हटाया जाए.


आरसीपी सिंह ने कहा कि मुंगेर में एक भी सड़क चलने लायक नहीं है. पूरे मुंगेर शहर की सड़क खत्म हो गई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं ललन सिंह क्या वो क्षेत्र नहीं आते हैं क्या?


बिहार में बढ़ते अपराध पर कहा कि मुंगेर में हमारे कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 2005 के पहले जो स्थिति थी उससे भी खराब स्थिति हो गई है. कानून-व्यवस्था नहीं है. लोगों में डर समा गया है. अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं.


यह भी पढ़ें- CM नीतीश ने JDU नेताओं से पूछा- इंडिया गठबंधन पर लोगों की क्या राय है? जानें दो दिनों की बैठक में क्या बनी रणनीति