सहरसाबिहार के सहरसा में शनिवार (09 दिसंबर) की शाम छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर हमला हो गया. इस घटना में ओपी प्रभारी और एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गए. दोनों जख्मी पुलिसकर्मियों को सिर में गंभीर चोट लगी है. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ संतोष कुमार और डीएसपी एजाज हाफिज मनी भी पहुंचे. इसके बाद बैजनाथपुर ओपी प्रभारी और सब इंस्पेक्टर को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के खजूरी गांव की घटना है.


क्या है पूरा मामला?


घायल पुलिसकर्मियों में अरमोद कुमार (बैजनाथपुर ओपी प्रभारी) और अरुण कुमार (सब इंस्पेक्टर) शामिल हैं. बताया जाता है कि ये दोनों दो-तीन अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बैजनाथपुर ओपी थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में छापेमारी करने गए थे. एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे जो संदिग्ध हालत में दिख रहे थे उनका पीछा करते हुए पुलिस पहुंची थी. यहां ग्रामीणों ने घेर लिया और पत्थरबाजी करने लगे. इसी में दोनों पुलिसकर्मियों को चोट लगी है.


दोनों पुलिसकर्मी खतरे से बाहर


घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा निजी नर्सिंग होम पहुंचे. उनका हालचाल जाना. दोनों पुलिसकर्मियों को सिर में चोट लगी है लेकिन ये दोनों खतरे से बाहर हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


इस मामले में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे जो संदिग्ध हालत में दिखे थे उनका पीछा करते हुए पुलिस पहुंची थी. दोनों को पकड़ भी लिया गया था, लेकिन ग्रामीणों ने घेर लिया और उसी में धक्का-मुक्की में वो दोनों संदिग्ध निकल गए. हथियार खोने की बात सामने आई थी लेकिन हथियार मिल गया है. यह भी कहा कि गोली चलने की भी बात सामने आई है. जब पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने घेर लिया तो पुलिस ने आत्मरक्षा में एक गोली चलाई. ग्रामीणों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- BPSC TRE 2 Exam: बांका में दूसरे के बदले परीक्षा देते 'मुन्ना भाई' गिरफ्तार, फर्जी अभ्यर्थी के पास से मिले 40 हजार रुपये