सहरसा: बिहार विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से मतदान कराने को लेकर सहरसा पुलिस ने असामजिकतत्व और अपराधकर्मियों के विरुद्ध नकेल कसना शुरू कर दिया है. सिटी एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर कर जिले विभिन्न थाने की पुलिस ने फरारी वारंटी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 500 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं 50 लोगों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई की जा चुकी है. जिलाभर में तकरीबन साढ़े तीन हजार लोगों के विरुद्ध धारा-107 की करवाई की गई है. इसके अलावा जिले में वाहन जांच अभियान चलाकर 3 तीन लाख 40 हजार नगद राशि जब्त गई है.

बीते एक सप्ताह में 260 लोग गिरफ्तार

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी राकेश कुमार ने बताया कि बीते 20 जुलाई से लेकर अभी तक 500 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इसी क्रम में बीते एक सप्ताह के दरमियान 260 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 60 लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है. वहीं वाहन जांच अभियान के दौरान 3 लाख 40 हजार नगद राशि जब्त किया गई है. इसके एलावे 50 लोगों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई की जा चुकी है. 10 से 15 दिनों के भीतर इससे ज्यादा लोगों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई करने की बात उन्होंने कही है.

सीमावर्ती इलाकों में बनाया गया चेक पोस्ट

दरसअल, शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर जिले में सुरक्षा का व्यापक इंतेजाम किए जा रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर नजर जिले के कुल चार जगह जो सीमावर्ती क्षेत्र है, उन चारों क्षेत्रों में 21 चेकपोस्ट बनाया गया है. इसके साथ ही फ्लाइंग स्कॉट और एसएसटी के 12-12 लोगों का टीम तैयार किया गया है, जिसे विशेष सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाया है. सभी कामे कर रहे हैं. ताकि शांतिपूर्ण तरीके मतदान सम्पन्न कराया जा सके. बता दें कि सहरसा में तीसरे चरण यानी 7 नवंबर को मतदान होना है.