पटनाः रसेल्स वाइपर’ (Russell’s Viper) विश्व का तीसरा सबसे खतरनाक सांप है. इसे देखते ही सिहरन होने लगेगी. पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर जब यह खतरनाक सांप अचानक आ गया तो लोग देखने के लिए कौतूहल हो गए तो वहीं दूसरी ओर इसका वीडियो भी बनाने लगे. इसकी जानकारी सांपों को संरक्षित करने वाले असीम राज को दी गई. काफी मशक्कत के बाद सांप को एक डब्बे में रखा गया. इस दौरान गांधी मैदान थाने की पुलिस भी पहुंची. सांप को पटना के चिड़ियाघर में जमा करने की बात कही गई.


दरअसल, बिहार में बाढ़ से कई जिले तबाह हैं. ऐसे में गंगा के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है. इसी कड़ी में पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर यह सांप आ गया. सांप को देखने के बाद पहले तो बच्चों ने पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया. बच्चों ने काफी हुड़दंग भी किया और पैसे की डिमांड करते रहे. पुलिस को देखकर तो बच्चों ने सांप को फिर से पानी में फेंक दिया. बाद में नाव पर चढ़कर सांपों को संरक्षित करने वाले असीम राज ने उस सांप को निकाला.


काटने के बाद आंखों से भी आने लगेगा खून


बता दें कि रसेल्स वाइपर दुनिया के खतरनाक सांपों में तीसरा स्थान रखता है. रसेल्स वाइपर के काटने से शरीर का खून काफी पतला पड़ जाता है. जिस अंग में काटता है वह अंग काफी तेजी से प्रभावित होता है. वसीम राज का कहना है कि सांप बहुत ही खतरनाक है. इसके काटने के बाद आंखों से और बालों से भी खून पानी बनकर निकलने लगता है. कहा कि यह जल्दी मिलता नहीं है. यह पानी में भी नहीं रहता है. यह काट ले तो फिर बच पाना मुश्किल है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Corona Update: बिहार में मिले कोरोना के 11 नए केस, आज पटना जिले में नहीं होगा टीकाकरण


बिहारः दरभंगा के इंजीनियर के घर से और 49 लाख रुपये मिले, प्रॉपर्टी के कागजात भी किए गए बरामद