Rupauli By-Election 2024 Highlights: छिटपुट घटनाओं के साथ रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव खत्म, 57.25 प्रतिशत हुई वोटिंग

Rupauli By-Election: रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में तीन लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया है. 11 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.

एबीपी बिहार डेस्क Last Updated: 10 Jul 2024 10:08 PM

बैकग्राउंड

Rupauli By-Election 2024: बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर आज (10 जुलाई) उपचुनाव है. तीन लाख से अधिक मतदाता 11 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस निर्वाचन क्षेत्र में...More

Rupauli By-Election Live: छह बजे तक रुपौल में हुआ 57.25 फीसद मतदान

रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शाम छह बजे तक 57.25 फीसद वोटिंग हुई. अब 13 जुलाई को मतगणना होगी और फैसला आ जाएगा कि किसके सिर जीत का ताज सजने वाला है.