Rohini Acharya: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. तेज प्रताप और अनुष्का यादव (Anushka Yadav) के प्रकरण में आरजेडी सुप्रीमो ने रविवार (25 मई, 2025) को यह एक्शन लिया. इस पर अब रोहिणी आचार्य की प्रतिक्रिया आई है. रोहिणी आचार्य ने रविवार को एक्स पर पोस्ट किया है.
लालू की बेटी और रोहिणी आचार्य ने एक्स पर लिखा, "जो परिवेश, परंपरा, परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं. जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारंबार लांघने की गलती-धृष्टता करते हैं वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं."
'…ये हमें कदापि स्वीकार्य नहीं'
उन्होंने कहा, "हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं, परिवार हमारा मंदिर व गौरव और पापा के अथक प्रयासों-संघर्षों से खड़ी की गई पार्टी व सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा, इन तीनों की प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए ये हमें कदापि स्वीकार्य नहीं."
बता दें कि तेज प्रताप यादव लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं. उनकी शादी ऐश्वर्या से हुई थी. अभी तलाक का केस चल रहा है. दोनों अलग-अलग रहते हैं लेकिन कानूनी रूप से दोनों अलग नहीं हुए हैं. अब अनुष्का यादव को लेकर जो खबर सामने आई है उससे कहीं न कहीं लालू परिवार की बदनामी हो रही है. शायद यही वजह है कि लालू यादव ने इस तरह का फैसला लिया और उनके समर्थन में तेजस्वी यादव और रोहिणी आचार्य भी हैं.
यह भी पढ़ें- लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप पर लिया एक्शन, 'अब से पार्टी और परिवार में उसकी…'