Bihar Politics: बिहार सरकार में मंत्री रहे तेज प्रताप यादव के रिलेशनशिप वाले पोस्ट पर हंगामा बरपा है. शनिवार (24 मई, 2025) को उन्होंने फेसबुक पोस्ट में अनुष्का यादव नाम की लड़की का फोटो शेयर कर गर्लफ्रेंड होने का दावा किया. विवाद बढ़ने के बाद राजद नेता पलट गए. उन्होंने एआई तस्वीरों के जरिए परिवार को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया. तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा, ''मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक कर परिवार को परेशान और बदनाम किया जा रहा है.''
पूर्व मंत्री के खंडन पर बिहार की सियासत तेज हो गई है. बीजेपी के बाद अब जदयू की प्रतिक्रिया सामने आई है. जदयू ने तेज प्रताप यादव प्रकरण को पारिवारिक मामला बताया. नीरज कुमार ने कहा, "ये उनका पारिवारिक मामला है. अगर सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ है तो बिहार और देश में साइबर क्राइम ब्रांच एक्टिव है. अगर लगता है कि कुछ गलत हुआ है तो तेज प्रताप यादव को शिकायत करनी चाहिए लेकिन पोस्ट को डिलीट करना और राय देना लालू परिवार का काम है."
तेज प्रताप प्रकरण पर JDU का रिएक्शन
नए रिलेशनशिप का ऐलान वाला पोस्ट तेजी से वायरल हो गया. तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव के साथ 12 साल से प्रेम प्रसंग की बात स्वीकारी. उन्होंने कहा कि पोस्ट के माध्यम से दिल की बात शेयर कर रहा हूं. विवाद बढ़ने के बाद राजद नेता तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पोस्ट डिलीट कर नया खुलासा किया. एक्स पर पोस्ट में उन्होंने एआई तस्वीरों के जरिए परिवार को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया. हालांकि तेज प्रताप यादव की सफाई सत्ता पक्ष को रास नहीं आ रही है. बीजेपी के बाद जदयू ने भी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम पर बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?