Bihar Assembly Election 2025: बिहार में विधानसभा का चुनाव होने वाला है और गठबंधन को लेकर कांग्रेस महासचिव एवं सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने बड़ा बयान दिया है. गुरुवार (27 मार्च, 2025) को आईएएनएस से वाड्रा ने कहा कि यूपी-बिहार जैसे राज्यों में कांग्रेस की स्थिति सुधारने के लिए पार्टी को लोगों के बीच रहना चाहिए. उनकी समस्याएं सुननी चाहिए और उसका समाधान निकालना चाहिए. साथ ही जो वादे किए जाते हैं, उन्हें पूरे करने चाहिए.

'बिहार की जनता को मिलेगा इसका फायदा'

इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी लालू यादव के परिवार को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल गलत है. जब भी कोई चुनाव होता है तो विपक्ष के उम्मीदवार को परेशान किया जाता है. रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा कि अगर बिहार में तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस का गठबंधन होता है तो कांग्रेस और लालू परिवार को लाभ होगा. साथ ही इसका फायदा बिहार की जनता को भी मिलेगा.

'भूपेश बघेल पर भी झूठे आरोप लगे हैं'

दूसरी ओर वाड्रा ने यह कहा कि इसी तरह भूपेश बघेल पर भी झूठे आरोप लगे हैं. असल मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. इस तरह से लोगों को परेशान करना गलत है. रॉबर्ट वाड्रा ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का उदाहरण दिया. कहा कि जब वे सीएम बने थे तब उनके परिवार को परेशान किया गया था. इसके लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग होता है और यह गलत राजनीति है.

इजरायल-हमास युद्ध को लेकर कहा कि जब किसी भी देश में जंग होती है तो वहां के लोगों को काफी दिक्कत होती है. उन्हें कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है. युद्ध में बच्चों और महिलाओं की मौत पर रॉबर्ट वाड्रा ने दुख जताते हुए कहा कि राजनीति के चक्कर में दोनों तरफ के लोगों को इसमें झोंका जा रहा है.

यह भी पढ़ें- 'सौगात-ए-मोदी' के जरिए अल्पसंख्यकों को साधने की कोशिश, पटना में मुस्लिम परिवारों को मिला ईद का तोहफा