Bihar Viral Video: बिहार के एक ग्रामीण इलाके में सड़क पर बाइक स्टंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो बाइक सवार युवक सड़क पर धूल उड़ाते और स्टंट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक बाइक पर सवार युवक ने अपनी बाइक को इस तरह से चलाया कि सड़क पर धूल का गुबार उठने लगा, जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक भी उनके साथ होड़ करता नजर आया. इस वीडियो को देखकर लोगों में गुस्सा है और कई यूजर्स ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
बाइक पर सवार लोगों ने धुल उड़ाकर स्टंटबाजी की
आज-कल युवाओं के ऊपर स्टंटबाजी का भूत सवार है. आए दिन ऐसी वीडियोज सामने आती रहती है, जहां पर युवा अपनी जान की परवाह किए बिना स्टंट करते नजर आते हैं. इस वायरल वीडियो में भी बाइक सवार युवक सड़क पर तेजी से आगे बढ़ते हुए दिखाई देते हैं और धीरे-धीरे सड़क की धूल उड़ाने लगते हैं, जिसके कारण सड़क पर कुछ दिखना भी बंद हो जाता है.
वीडियो में यह भी साफ दिखाई दे रहा है कि युवकों ने हेलमेट भी नहीं पहना है. एक बाइक पर सवार लोग धुल उड़ाकर स्टंटबाजी कर रहे है और वहीं पीछे दूसरी बाइक पर सवार युवक इस स्टंट का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है.
लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की
वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने कहा कि बिहार में कुछ भी हो सकता है. ऐसी घटनाएं बिहार की छवि को और खराब कर रही है और कई यूजर्स ने इस पर आपत्ति भी जताई है. कई लोग तो बिहार पुलिस को टैग कर रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर पुलिस की निष्क्रियता को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.