राज्य में मॉनसून लगातार सक्रिय है. शनिवार को भी कई जिलों में वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार आज दक्षिण बिहार में सक्रिय रूप से वर्षा होने की संभावना है, जबकि उत्तर बिहार के पश्चिमी इलाके में भी मध्यम स्तर की वर्षा के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की प्रबल संभावना बन रही है.
राज्य के 9 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से पटना, रोहतास, औरंगाबाद और नालंदा जिले में अभी सुबह 7:47 से 10:47 के बीच वर्षा और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के जारी निर्देश के अनुसार आज राज्य के 9 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.
इनमें कैमूर, औरंगाबाद, गया और नवादा जिले में भारी बारिश की संभावना है तो पटना, भोजपुर, बक्सर, रोहतास और जमुई में भी भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इन जिलों के अधिकांश जगहों पर मेघ गर्जन बिजली चमकने और वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा दक्षिण बिहार के लगभग सभी जिलों में आज पूरे दिन बादल बने रहने के साथ रुक रुक कर वर्षा और कुछ-कुछ जगहों पर 30-40 किलोमीटर की तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है.
उत्तर बिहार के पश्चिमी इलाके में के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सिवान में भी मध्यम स्तर की वर्षा के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ कुछ जगह पर तेज हवा चलने की संभावना है. हालांकि उत्तर बिहार के अन्य जिलों में आज मॉनसून कुछ कमजोर रहेगा, लेकिन अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है.
बीते शुक्रवार को भी कई जिलों में भारी वर्षा दर्ज की गई है. गुरुवार के 12 बजे दिन से शुक्रवार के 12 बजे दिन के बीच के रिकॉर्ड के अनुसार सबसे अधिक भोजपुर में 141.2 मिलीमीटर, पश्चिम चंपारण 149.4, रोहतास 85.4, गया 67.4 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा दर्ज की गई तो सिवान 60.4, औरंगाबाद 60, अरवल 56.4, सुपौल 46.4, रोहतास 42.8, बक्सर 40.6 , गोपालगंज 36.8 और कटिहार 34.02 में मिलीमीटर बारिश हुई.
वहीं भागलपुर में 32.4, पूर्णिया में 30 और नवादा 25.8 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा देर शाम में पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, वैशाली, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, दरभंगा ,पटना, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, गया में वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया.
सबसे अधिक तापमान छपरा का 34.2 डिग्री सेल्सियस
वर्षा के साथ-साथ तापमान में भी बहुत ज्यादा बदलाव नहीं रहे. शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान छपरा में 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना में एक डिग्री की गिरावट के साथ 33 डिग्री तापमान रहा, जबकि अधिकांश जिलों में 31 से 32 डिग्री के बीच तापमान दर्ज किया गया. शनिवार को भी राज्य के तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है.