गोपालगंजः उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के हाटा नगर के समीप बिहार के मधेपुरा से मजदूरों को लेकर पंजाब के पटियाला जा रही बस सोमवार की देर रात एनएच-28 पर बालू लदे खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए. दो मजदूरों की मौके पर मृत्यु हो गई, जबकि मेडिकल कॉलेज ले जाते समय दो मजदूरों ने दम तोड़ दिया. ठीकेदार और चालक सहित 26 लोग घायल हुए हैं. पुलिस की मदद से घायलों को सीएचसी हाटा ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल भेज दिया.


बस में कुल 80 मजदूर सवार थे जो धान की रोपाई के लिए पटियाला जा रहे थे. घायलों में बिहार और पंजाब के रहने वाले मजदूर शामिल हैं. बिहार के मधेपुरा जिले से मजदूरों को लेकर बस सोमवार की शाम को पंजाब के पटियाला के लिए रवाना हुई थी. रात करीब दो बजे के आसपास हाटा नगर के समीप हादसा हो गया. घटना के बाद हर तरफ चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और बस में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला, फिर पुलिस को सूचना दी.


यह भी पढ़ें- वैशाली, सारण और पटना आने-जाने वाले पढ़ लें ये खबर, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने जारी किया ये आदेश


मरने वालों में बिहार के ही रहने वाले थे सभी


पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा ले जाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने 19 वर्षीय संदीप (मधेपुरा) और 60 वर्षीय हृदयानंद (मधेपुरा) को मृत घोषित कर दिया. संसाधनों की कमी के चलते घायलों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने छह की हालत गंभीर बताते हुए मेडिकल कॉलेज और अन्य को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज ले जाते समय 28 वर्षीय पूरन कुमार और 24 वर्षीय सुशील सादा (मधेपुरा) ने दम तोड़ दिया. ठीकेदार राजेश और राजकुमार ने बताया कि रोजी रोटी के लिए मजदूर रोपनी करने पटियाला (पंजाब) जा रहे थे. हर वर्ष खेती के मौसम में वहां जाते हैं और वहीं मजदूरी करते हैं. कुछ दिन बाद वापस घर लौटते हैं. बिहार की तुलना में वहां उनको दोगुना से अधिक मजदूरी मिलती है.


एसपी धवल जायसवाल ने जिला अस्पताल पहुंच घायलों से बात की. बताया कि मजदूरों के स्वजन को इसकी सूचना दे दी गई है. बस में सवार अन्य लोग सुरक्षित हैं जिन्हें दूसरे साधन से उनके घर भिजवाया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें- Watch: जयमाला देखने के दौरान बालकनी टूटी, धड़ाम से नीचे आ गए सभी लोग, औरंगाबाद से सामने आया ये VIDEO