आरा: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने 20 फरवरी से जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) की शुरुआत की है. मंगलवार (20 फरवरी) को यात्रा के पहले दिन उन्होंने बयान दिया कि आरजेडी एमवाई ही नहीं बल्कि बाप (BAAP) की पार्टी है. इस पर लगातार तंज कसते हुए बीजेपी के नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद आरके सिंह (RK Singh) ने तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है.


मंगलवार को आरके सिंह आरा में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान आरके सिंह बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर भड़क उठे. आरके सिंह ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में जब-जब नीतीश कुमार के साथ उनकी सरकार रही बिहार में क्राइम क्यों बढ़ गया?


'जनता का विश्वास जीतने के लिए बहुत कुछ जरूरी'


'माय-बाप' (MY-BAAP) वाले तेजस्वी के बयान पर आरके सिंह ने कहा कि यह सिर्फ समीकरण की बात नहीं है. राजनीति में जनता का विश्वास एक समीकरण पर नहीं जीता जाता है. जनता का विश्वास जीतने के लिए बहुत कुछ जरूरी है. तेजस्वी यादव यह बताएं कि जब-जब आरजेडी सत्ता में आती है तो क्राइम क्यों बढ़ जाता है? पहले नीतीश कुमार के साथ वह जब आए थे तब बिहार में क्राइम का ग्राफ बढ़ गया. इस बार भी आए तो क्राइम का ग्राफ काफी बढ़ गया था. वह बताएं कि उनके आने के बाद क्राइम का ग्राफ क्यों बढ़ जाता है? क्या वह ऐसे तत्वों को पालते हैं या ऐसे तत्वों को संरक्षण देते हैं?


बता दें कि तेजस्वी यादव ने जन विश्वास यात्रा के दौरान मंगलवार को मुजफ्फरपुर में अपनी पार्टी को 'बाप' की पार्टी बताया था. उन्होंने इसका मतलब भी समझाया था. कहा था कि लोग कहते हैं कि आरजेडी MY (मुस्लिम-यादव) की पार्टी है, लेकिन हम कहते हैं कि माई (MY) के साथ हमारी पार्टी बाप की भी पार्टी है. बाप (BAAP) यानी B से बहुजन, A से अगड़ा, A से आधी-आबादी यानी महिलाएं और P से पुअर यानी गरीब (POOR) की पार्टी है. इस बयान पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने तेजस्वी यादव से सवाल पूछे हैं.


यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Cabinet: बिहार के 58 लाख परिवारों को मिलेगा 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा, कैबिनेट में 35 एजेंडों पर लगी मुहर