लखीसराय: बिहार के लखीसराय (Lakhisarai) में मंगलवार (20 फरवरी) की देर रात हुए भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में नौ लोगों की मौत हो गई. घटना लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित बिहरौरा गांव के समीप की है. किसी अज्ञात वाहन से ऑटो की हुई टक्कर में यह घटना हुई है. इस पर सवार आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने लखीसराय सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना में घायल हुए अन्य पांच लोगों की स्थिति गंभीर है. देर रात हुए इस सड़क हादसे के बाद अफरातफरी मच गई.


आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल होने वालों में कई लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही. खबर लिखे जाने तक सभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी. मोबाइल के आधार पुलिस इनकी पहचान करने में जुटी है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस पहुंची. गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच (पटना) रेफर किया गया है.


हादसे के बाद ऑटो के उड़े परखच्चे


मंगलवार की देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र का है. इस हादसे के बाद आसपास के कुछ लोग दौड़कर पहुंचे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. जानकारी के अनुसार ऑटो में करीब 14 लोग सवार थे. मृतक मुंगेर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मरने वालों में एक व्यक्ति लखीसराय का रहने वाला था. घटना के बाद मृतकों की पहचान करते हुए उनके परिजनों को इसके बारे में सूचना दी जा रही है.


इस मामले में नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि संभवत किसी अनियंत्रित ट्रक से ऑटो की टक्कर हुई है. ऑटो में 13 से 14 लोग करीब सवार थे. आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. छह लोग घायल हैं उनकी हालत गंभीर है. शव को हम लोग पोस्टमार्टम के लिए भेज रहे हैं. कुछ लोगों की पहचान हुई है. मोबाइल मिला है तो उससे उनके परिजनों से संपर्क कर रहे हैं. ये शादी-विवाह या किसी पार्टी से लौट रहे थे. घटना रात के 1.30 से 2 बजे के आसपास की है.


घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी मृतक मनोज कुमार के जीजा अनिल मिस्त्री ने बताया कि उनके साले ने ऑटो ड्राइवर से कहा था कि कुछ लोगों को हलसी से लखीसराय लाना है. हलसी से लखीसराय आने के दौरान रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के झूलौना के पास एक ट्रक और सीएनजी ऑटो के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. इसी में यह हादसा हुआ है.


यह भी पढ़ें- Exclusive: सीएम नीतीश पर फिर नरम दिखे तेजस्वी यादव, कांग्रेस को दिया साफ संदेश, जानें- क्या कुछ बोले?