Tej Pratap Yadav News: ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से बीते गुरुवार से भारत के कई हिस्सों में ड्रोन आदि से हमले किए गए. भारतीय सेना ने किसी ड्रोन-मिसाइल को कामयाब नहीं होने दिया. इन सबके बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वह देश सेवा करना चाहते हैं. उन्होंने पीएम मोदी से बड़ी मांग कर दी है. गुरुवार (08 मई, 2025) की देर रात उन्होंने एक्स (X) पर पोस्ट किया है.

'भारत माता की सेवा करने का अवसर दिया जाए'

तेज प्रताप यादव ने लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री जी, वंदे मातरम. विपदा की इस परिस्थिति में हम समस्त देशवासी एक साथ हैं. मैं तेज प्रताप यादव, पिता: श्री लालू प्रसाद यादव, निवासी: पटना, राज्य: बिहार, बतौर वायुयान चालक भी अपने दायित्वों का निर्वहन करने में सक्षम हूं. सीमा पर सुरक्षा प्रहरियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर शत्रुओं के नापाक इरादों को नेस्तनाबूद करने की प्रबल इच्छा रखता हूं. आप से अनुरोध है कि हम नागरिकों को भी भारत माता की सेवा करने का अवसर दिया जाए. देश व देश के नागरिकों की रक्षा में यदि मेरे प्राण भी निकल जाए तो मैं स्वयं को सौभाग्यशाली समझूंगा."

इससे पहले भी तेज प्रताप यादव ने किया था पोस्ट

बता दें कि इस पोस्ट के पहले भी तेज प्रताप यादव ने एक और पोस्ट किया था जिसमें उनकी किरकिरी हो गई थी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद तेज प्रताप यादव ने एक पोस्ट में लिखा था, "पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं." इसके साथ उन्होंने लाइसेंस की तस्वीर शेयर की थी. इस पर यूजर्स ने उनका मजाक बना दिया. मांझी की बहू दीपा मांझी ने तो कह दिया कि इनवैलिड उड़ान रेडियो टेलीफोन प्रचालक के लाइसेंस पर उड़ान भरने का दम भर रहे हैं. 

'जंग चल रही है घूमने नहीं जाना चच्चा…'

अब जब दोबारा तेज प्रताप ने पोस्ट किया तो फिर यूजर्स पीछे पड़ गए. एक ने लिखा है "अबे ये तो पीछे ही पड़ गया, जंग चल रही है घूमने नहीं जाना चच्चा." दूसरे यूजर ने लिखा, "कुछ भी कहो यार तेज प्रताप यादव भाई आज आपने दिल जीत लिया. आप उन लोगों में से नहीं हो जो युद्ध लगने पर विदेश में चले गए थे. आप बहादुर हो भाई. देश का साथ देने के लिए पीएम से अपील कर रहे हो, सैल्यूट है भाई."