पटना: बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर आरजेडी ने फिर एक बार सीएम नीतीश कुमार को घेरा है. आरजेडी ने ट्वीट कर सीएम नीतीश पर निशाना साधा है. आरजेडी ने आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार जब तक अगले दिन के अखबार के पन्नो को आपराधिक घटनाओं के समाचार से भर नहीं देती, तब तक सीएम नीतीश को नींद नहीं आती.
आरजेडी ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि जब तक जनादेश चोर सीएम नीतीश कुमार अगले दिन के अखबार को अपने सरकार के निकम्मेपन से बलात्कार, हत्या, लुटपाट कांडों की खबरों के लाल रंग से रंग नहीं देते हैं, उन्हें नींद नहीं आती है.
बता दें कि सूबे में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर आरजेडी लगातार सीएम नीतीश और एनडीए सरकार को घेर रही है. इससे पहले आरजेडी ने ट्वीट कर कहा था कि बिहार में अपराध के आंकड़े वो मंजर दिखा रहे हैं कि अखबारों में सकारात्मक खबरें ढूंढने से भी नहीं मिलेंगी. और यह तब है जब अपराधियों के पोषक भीष्म पितामह नीतीश कुमार जी की एडिटिंग अपराध को आधा दिखवाती रहती है.
हालांकि, आरजेडी द्वारा क्राइम को लेकर सरकार को लगातार घेरने के बाद हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने आरजेडी पर हमला बोला था. जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा था कि बिहार के अपराध को लेकर चिंता का दिखावा करने वाली आरजेडी और उनके सहयोगी दलों के नेताओं से आग्रह है कि आप अपने कार्यकर्ताओं और जेल में बंद नेताओं को समझा दें, तो सूबे में 80 फीसदी से ज़्यादा अपराधिक घटनाएं यूं ही खत्म हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें -
बिहार: कोर्ट के आदेश पर कड़ी सुरक्षा के बीच बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने परिजनों से की मुलाकात कांग्रेस MLA ने किसान सम्मेलन को बताया नौटंकी, कहा- केवल पार्टी की TRP बढ़ा रहे भाजपा नेता