पटना: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सोमवार की शाम से अगले छह दिनों तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है. दिल्ली सरकार की इस घोषणा के बाद प्रवासी मजदूर फिर एक बार हज़ारों की संख्या में पलायन करते दिखे. दिल्ली के आंनद विहार बस स्टैंड से मजदूरों के पलायन की जो तस्वीरें सामने आईं, वो झकझोरने वाली हैं. इन्हीं कुछ तस्वीरों को शेयर कर आरजेडी ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है.


आरजेडी ने ट्वीट कर कही ये बात


आरजेडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, " बिहार के मेहनतकश श्रमिक और कुशल कामगार आजीविका के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन क्यों करते हैं? नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी, मज़दूरों का कष्ट क्यों नहीं समझते? इन्हें बस अपनी कुर्सी और रैलियों की चिंता है."


 






एक और ट्वीट में आरजेडी ने कहा, " नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी और ड़बल इंजन सरकार की ग़लत नीतियों के कारण फिर बिहार के श्रमिक भाइयों को वापस बिहार लौटना पड़ रहा है. 16 वर्षों से बिहार की सत्ता पर कुंडली जमाए बैठे सिद्धांतहीन अनैतिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बताएं बिहार के हर दूसरे घर से पलायन क्यों होता है?" 


मजदूरों के पलायन की तस्वीर हुई वायरल


गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली में सम्पूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया है. लॉकडाउन की घोषणा के बाद शाम होते-होते हज़ारों प्रवासी मजदूर दिल्ली के आनंद विहार बस स्टैंड पर इकट्ठा हो गए. घर लौटने की मजबूरी और चाह ऐसी थी कि मजदूर बसों की छत पर भी बैठने को तैयार दिखे और बैठे भी. 


अब मजदूरों की बेबसी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर विपक्ष हमलावर है. मालूम हो कि पिछली बार भी जब सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, तो मजदूरों के पलायन की ऐसी ही तस्वीर सामने आई थी.


यह भी पढ़ें -


महिलाओं को 'सशक्त' बनाने के लिए 200 करोड़ खर्च करेगी बिहार सरकार, नीतीश कैबिनेट का फैसला


सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से फिर की बिहार लौटने की अपील, तेजस्वी ने दी ये सलाह