पटना: सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने 'ठाकुरों' वाली कविता के जरिए जो कहा है उसका आरजेडी ने समर्थन किया है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने कहा कि चेतन आनंद को समझ नहीं है. वह बच्चा है. मनोज झा के भाषण को हमने भी सुना है. जिस कविता का पाठ मनोज झा ने किया हम उसके प्रशंसक हैं. मेरे मोबाइल में डाउनलोड भी है. शिवानंद तिवारी बुधवार (27 सितंबर) को एक चैनल से बात कर रहे थे.


शिवानंद तिवारी ने कहा कि कविता में दर्द है कि हमारा कुछ नहीं है धरती पर, जो कुछ है ठाकुर का है. यह जो ठाकुर है प्रतीक है. मनोज झा ने ये भी कहा कि मेरे अंदर भी ठाकुर है, मतलब कि जो सामंती भाव है ऊंची जातियों में चाहे राजपूत हो, भूमिहार हो या ब्राह्मण हो उसके बारे में कह रहे हैं. ओमप्रकाश वाल्मीकि जी ने एक से एक कहानियां लिखी हैं. चेतन बच्चा है. चेतन हमारे लड़के की उम्र से भी वो कम का है.


शिवानंद तिवारी बोले- पार्टी के अंदर विवाद नहीं


इस सवाल पर कि आनंद मोहन ने भी मनोज झा के इस बयान का विरोध किया है इस पर शिवानंद तिवारी ने जवाब दिया कि हमने उनका बयान नहीं सुना. हमने उनके लड़के का बयान सुना है. हम यह सोचते हैं कि ठाकुर का मतलब उसने राजपूत को ले लिया है, जबकि ठाकुर का मतलब है वो सामंती मिजाज. दलितों में भी जो दलित है उसके बारे में कविता के जरिए पीड़ा को बयां किया जा रहा है. उसी संदर्भ में मनोज झा ने बात कही थी. उसी संदर्भ में मनोज झा ने बात कही थी. पार्टी के अंदर कोई विवाद नहीं है. मनोज झा ने ठीक बोला है. हम समर्थन करते हैं. कविता और उस कवि के हम प्रशंसक हैं.


बता दें कि आरजेडी सांसद मनोज झा महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में बोल रहे थे. उन्होंने एससी-एसटी और ओबीसी कैटेगरी की महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग करते हुए सदन में कविता पढ़ी थी जिसमें ठाकुरों का जिक्र था. उसी पर अब विवाद हो रहा है. बीजेपी के साथ जेडीयू के नेता भी तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जेडीयू एमएलसी संजय सिंह ने कहा है कि ठाकुर आग है.


यह भी पढ़ें- Manoj Jha Row: मनोज झा के बयान पर राजनीति गरमाई, बीजेपी और जेडीयू भड़की, MLC संजय सिंह बोले- ठाकुर आग है