RJD MLA Controversial Statement: आरजेडी विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को एक बार फिर सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है. चंद्रशेखर ने कहा कि ये कौन सा धर्म और पंथ है, जो इंसान को अछूत और कुत्ते को भगवान बनाता है. उनके इस बयान को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. अब जेडीयू और कांग्रेस के नेताओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि किसी के धर्म पर अघात करना ये किसी का हक नहीं है.
विधायक को मंत्री श्रवण कुमार की नसीहत
पूर्व शिक्षा मंत्री और आरजेडी विधायक चंद्रशेखर सिंह के जरिए दिए गए विवादित ब्यान पर जेडीयू कोटे के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि धार्मिक मामले में अपना-अपना विचार है, सब लोग एक विचार धारा के नहीं हैं. ये भारत अनेक विचारधारा को चलाने और चलने वाले लोग हैं. अपने हिसाब से धार्मिक चीजों को तय करते हैं, किसी को मंदिर में पूजा करने में अच्छा लगता है तो किसी को मस्जिद में नमाज पढ़ने में अच्छा लगता है तो गुरुद्वारा में माथा टेकने में अच्छा लगता है और किसी को चर्च में जा करके पूजा करने में अच्छा लगता है, तो ये भारत सभी धर्मों का संगम है और जो अपने विचार और हिसाब से जो धर्म को पसंद करते है उसमें समाहित हो जाते है और पूजा पाठ करते हैं.
श्रवण कुमार ने कहा कि हम सभी धर्मो का सम्मान करते है हम किसी भी ऐसे भावनाओं को ऐसे चीजों को व्यक्त नहीं कर सकते हैं, जिससे किसी के आत्म किसी के भावना पर ठेस पहुंचे. किसी भी राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता को इस तरह का ब्यान नहीं देना चाहिए जिससे किसी धार्मिक भावना और आदर करने वाले को ठेस पहुंचे. हम तो इन सब से परहेज करते हैं और लोग भी परहेज करे तो अच्छा है.
वहीं आरजेडी विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के जरिए दिए सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान पर कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने कहा कि देखिए सनातन कोई टिप्पणी का वस्तु या विशेषाधिकार नहीं है. धर्म हर व्यक्ति का होता है. धर्म अपने-अपने व्यक्ति को आजादी देता है. हर व्यक्ति अपने-अपने धर्म को माने और उस हिसाब से अपने आप को ढाल और धर्म के राह पर चले. यह किसी की निजी राय हो सकती है. किसी व्यक्ति विशेष का हो सकती है. किसी ग्रुप की और न ही समाज की. हमारा देश और संविधान यह अधिकार देता है कि हर व्यक्ति को अपना धर्म की आस्था की पूजा करें. जिस तरीके से चाहे वह पूजा करें. धर्म की दुकान ना खोलें जो धर्म की दुकान खोलकर धर्म की राजनीति कर रहे है न करें.
क्या था पूर्व मंत्री चंद्रशेखर का बयान?
बता दें कि पूर्व मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने मधेपुरा में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ये कौन सा धर्म है, जिसमें इंसान अछूत होता है और नाग देवता होता है. ये वही नाग है जो अगर किसी को डस ले तो उसकी मौत हो जाए. लक्ष्मी मां की सवारी उल्लू भगवान होता हो और इंसान अछूत होता है. ये कौन सा धर्म है, जो इंसान को अछूत और जानवर को भगवान बनाता है. जानवर जीव है. इससे मुझे कोई आपत्ति नहींं, लेकिन जो इंसान को अछूत बना रहे वो धर्म नहीं है. ऐसे अधर्मी की खिलाफ जनजागृति करना मेरा अधिकार है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने 300 दिन मखाना खाने की कही बात तो लालू यादव ने कसा तंज, कहा- ‘अगली बार बिहारी भूंजा खाएंगे’