Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते सोमवार को बिहार के भागलपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपने संबोधन के दौरान बिहार में उपजने वाले मखाना का जिक्र किया. मखाना को सुपर फूड बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वे 365 में से 300 दिन मखाना जरुर खाते हैं. मखाना आज देश ही नहीं विश्व में भी फेमस है. मखाना पर दिए पीएम मोदी के बयान पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पलटवार किया है.
उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि अबकी बार तो हमारे सवालों पर PM ने साल में 300 दिन ही मखाना खाने की बात कही है. अगली बार 350 दिन “बिहारी भूंजा” खाएंगे. 100 दिन भागलपुरी सिल्क पहनेंगे. छठ मैया का व्रत करेंगे. गंगा मैया में डुबकी लगाएंगे. जानकी मैया के मंदिर जाएंगे. बिहार से बचपन का रिश्ता स्थापित करेंगे. मधुबनी पेंटिंग्स का गमछा या कुर्ता पहनेंगे. भोजपुरी, मगही, अंगिका, बज्जिका, सुरजापुरी और मैथिली भाषा की 2-4 उधारी लाइनों से संबोधन की शुरुआत करेंगे. जननायक कर्पूरी ठाकुर, लोकनायक जयप्रकाश और अन्य महापुरुषों से संबंध बताएंगे.
PM ने बिना नाम लिए लालू यादव पर भी बोला था हमला
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान बिना नाम लिए RJD सुप्रीमो लालू यादव पर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि पहले किसान संकट से घिरा रहता था, जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं वो इन स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते. एनडीए की सरकार ने इस स्थिति को बदला है. बीते सालों में हमने सैकड़ों आधुनिक किस्म के बीज किसानों को दिए हैं. पहले यूरिया की कालाबाजारी होती थी, किसानों को यूरिया के लिए लाठी खानी पड़ती थी. लेकिन अब किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है. एनडीए की सरकार न होती तो क्या होता. एनडीए की सरकार न होती तो किसानों को आज भी लाठियां खानी पड़ती. किसानों को यूरिया की एक बोरी 3 हजार रुपये में मिल रही होती.
यह भी पढ़ें: दिलीप जायसवाल के इस्तीफे में गलत शब्दों को लेकर RJD ने उठाया सवाल, कहा- 'बिहार तक सही नहीं लिखा'