Bihar News: बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार लगातार आरजेडी के निशाने पर है. इसी बीच प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. इसके बारे में जानकारी देते हुए सांसद ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "नई दिल्ली स्थित संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर बिहार की कानून-व्यवस्था, राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं बिहार के मुख्यमंत्री के बिगड़ते स्वास्थ्य के विषय पर विस्तृत चर्चा की."
उन्होंने आगे लिखा, "बैठक के दौरान बिहार में लगातार बिगड़ती कानून-व्यवस्था की गंभीर चिंताओं को विस्तार से उनके समक्ष रखा. राज्य में बढ़ते अपराध, सामाजिक अशांति और सुरक्षा की चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा हुई, राज्य में व्यापक स्तर पर फैले भ्रष्टाचार को उनके समक्ष उजागर किया. प्रशासनिक तंत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही की आवश्यकता पर जोर देना अति आवश्यक है."
लॉ एंड ऑर्डर को लेकर RJD के निशाने पर सरकार
बता दें कि इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले कानून-व्यवस्था को लेकर आरजेडी एनडीए सरकार पर हमलावर है. इसी मुद्दे को लेकर मौजूदा विधानसभा सत्र के दौरान भी आरजेडी नीतीश सरकार को जमकर घेर रही है. सरकार से जवाब मांगा जा रहा है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी एक्स पर क्राइम बुलेटिन जारी कर सरकार पर तंज कसते रहते हैं.
RJD सांसद ने कृषि मंत्री के खिलाफ भी खोला मोर्चा
इससे पहले बीते सोमवार को कैमूर में मीडिया से बातचीत करते हुए आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा था. उन्होंने कृषि मंत्री पर बिहार की अनदेखी करने का आरोप लगाया था. साथ ही मक्का अनुसंधान केंद्र को कर्नाटक ले जाने का आरोप भी लगाया था. मीडिया से बातचीत के दौरान बक्सर सांसद ने कहा कि मंडी कानून हटाकर बिहार के किसानों की जो आमदनी घटी है वह देश में अतुलनीय है. उसकी तुलना नहीं की जा सकती. अनाज के दाम अन्य राज्यों के मुकाबले बिहार में कम मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: 2023 में की थी पत्नी की हत्या, अब गोपालगंज कोर्ट ने पति को दी ये सजा, कहा- 'बच्चों की जिम्मेदारी…'