बिहार में इस साल (2025) होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ चुका है. एक तरफ विपक्षी दल के नेता एसआईआर (SIR) को लेकर सरकार और चुनाव आयोग को घेर रहे हैं तो दूसरी ओर नेताओं की ओर से विवादित बयान भी दिए जा रहे हैं. गुरुवार (14 अगस्त, 2025) को आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह को 'आतंकवादी' कह दिया. सांसद के इस बयान पर सियासत तय है.

'माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं गिरिराज सिंह'

दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 अगस्त से सासाराम से 'वोटर अधिकार यात्रा' शुरू करने वाले हैं. इसी को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद ने उक्त बयान दिया. इस दौरान सुधाकर सिंह ने कहा कि गिरिराज सिंह अपने बयानों से बिहार में माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं. सुधाकर सिंह ने कहा कि सभी लोग समाज को जोड़ने के लिए राजनीति करते हैं, लेकिन गिरिराज सिंह ऐसे व्यक्ति हैं, जो तोड़ने का काम करते हैं. यह सिर्फ बीजेपी-आरएसएस में अकेले नहीं हैं, बल्कि ऐसे कई लोग हैं जो नफरत फैलाने वाले बयान देते हैं.

सुधाकर सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत सरकार ने सेमीकंडक्टर के लिए पैसा रिलीज कर दिया है, लेकिन बिहार को इसमें कोई हिस्सा नहीं मिला. इसके बावजूद गिरिराज सिंह भारत सरकार को बधाई देते हैं.

'ऐतिहासिक साबित होगी वोटर अधिकार यात्रा'

सुधाकर सिंह जिला अतिथि गृह में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. सुधाकर सिंह ने दावा किया कि पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी जिन 10 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरे, उनमें से सात सीटों पर महागठबंधन को जीत मिली थी. उन्होंने कहा, "इस बार भी महागठबंधन पूरी एकजुटता के साथ बिहार में चुनाव लड़ेगा और राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा ऐतिहासिक साबित होगी."

यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव से मिले खेसारी लाल, क्या कुछ हुई बात? कहा- 'हम चुनाव लड़ने के लिए…'