बीजेपी के समस्तीपुर से जिलाध्यक्ष रहे उपेंद्र कुशवाहा को विधानसभा चुनाव से पहले जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद उन्होंने गुरुवार (14 अगस्त, 2025) को साइबर थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. उपेंद्र कुशवाहा विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर के रहने वाले हैं. इस धमकी के पीछे क्या कुछ कारण है उसका जिक्र आवेदन में किया गया है.

उजियारपुर से कर रहे तैयारी… मिली धमकी

पूर्व जिलाध्यक्ष के अनुसार वे इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उजियारपुर से उम्मीदवार के रूप में अपनी तैयारी कर रहे हैं. इसको लेकर वे फेसबुक अकाउंट से उनके बारे उनके पंकज कुमार नाम के मित्र प्रचार-प्रसार भी कर रहे हैं. इस दौरान फेसबुक पर रोशन कुमार नाम के यूजर ने एक पोस्ट पर कमेंट कर धमकी देते हुए लिखा, "ये खड़ा हो गया उस दिन इसको मार देंगे."

पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की

रोशन कुमार के बारे में उन्होंने आवेदन में लिखा है कि इसने भारत में रहकर अपनी आईडी पर "पाकिस्तान जिंदाबाद" का नारा भी पोस्ट किया है. आवेदन के साथ इन सारे साक्ष्यों के स्क्रीनशॉट को भी उन्होंने पुलिस को दिया है. आवेदन देने के साथ उपेंद्र कुशवाहा ने जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है. इस मौके पर उनके साथ बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे. 

बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष ने क्या कहा?

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "हमने कानून के अधिकार के तहत जान-माल की सुरक्षा के लिए साइबर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है. रोशन कुमार नाम के आईडी वाले किस मानसिकता के लोग हैं कि इस प्रकार का मैसेज किया है. इसका पर्दाफाश हो जाए कि कौन लोग हैं. साइबर थाने के अधिकारी ने कहा है कि एक से दो दिन में इसे पकड़कर उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

यह भी पढ़ें- बिहार के हाजीपुर में एनकाउंटर, मुठभेड़ में मारा गया अरविंद सहनी, STF का एक जवान भी घायल