Bihar News: कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सामूहिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करने के लिए संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र यथाशीघ्र बुलाया जाए. इस पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद मनोज झा की प्रतिक्रिया आई है. 

मनोज झा ने कहा, "कल ही हमने मांग की, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, CPI, सभी ने की, किसी भी देश के इतिहास में ऐसे क्षण आते हैं जब पूरी संसद एक स्वर में बोलती है तो दुनिया के देशों तक संदेश पहुंचता है. आज वह समय आ गया है. देश के लोकतंत्र और हमारी जीवंतता के लिए ये बहुत जरूरी है."

विशेष सत्र की मांग पर क्या बोले चिराग पासवान?

विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी प्रतिक्रिया दी है. पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष की अपनी मांग है, मुझे लगता है कि सरकार सही समय आने पर सही फैसला लेगी. मुझे लगता है कि कार्रवाई सख्त होनी चाहिए ताकि मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके. प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री तक लगातार बैठकें कर रहे हैं इस उद्देश्य के साथ कि देशवासियों को इस बात का विश्वास दिलाया जा सके, जैसे पिछली बार पुलवामा की घटना के तुरंत बाद आतंकियों और उनके आकाओं को जवाब पीएम मोदी के नेतृत्व में दिया गया.

चिराग पासवान ने कहा कि इस बार पहलगाम की घटना के बाद भी उसी तरह से जवाब दिया जा सके इसके लिए सभी लोग प्रयासरत हैं. ऐसे में विपक्ष की विशेष सत्र बुलाने की मांग है, सरकार सही समय पर उस पर भी विचार करेगी.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विशेष सत्र बुलाने की मांग करते हुए पत्र के माध्यम से कहा कि इस महत्वपूर्ण समय में भारत को दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट हैं. खरगे और राहुल गांधी ने जल्द दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. 

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले पर कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी नेताओं को दी नसीहत... अब JDU ने कह दी बड़ी बात