Vaibhav Suryavanshi: बिहार के वैभव सूर्यवंशी देश भर में छाए हैं. आईपीएल में जिस तरह से उन्होंने बैटिंग की है वह तारीफ करने वाली है. इसी क्रम में उनके पिता संजीव सूर्यवंशी की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि वैभव आज आईपीएल के मैच में मात्र 35 गेंद में शतक मारकर अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई है. उसकी इस उपलब्धि के लिए हम लोग काफी खुश हैं. हम लोगों के साथ-साथ पूरा इलाका, जिला, पूरा बिहार और देश उसकी शानदार बैटिंग के लिए खुशियां मना रहा है.
वैभव के इस योगदान के लिए पिता ने राजस्थान रॉयल्स की पूरी मैनेजमेंट टीम और खिलाड़ियों को दिल से धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार महीने से राजस्थान रॉयल्स वैभव को अपने पास रखकर बहुत अच्छा प्रैक्टिस करा रहा था. हेड कोच राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौर आदि का उन्होंने आभार जताया. कहा कि ये लोग वैभव को अच्छा बना रहे थे.
बीसीए के अध्यक्ष का भी पिता ने जताया आभार
वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने कहा, "वैभव भी मेहनत कर रहा था, उसी का परिणाम है कि वैभव अच्छा खेल रहा था. बीसीए के अध्यक्ष राकेश तिवारी सर को सपरिवार दिल से धन्यवाद देना चाहेंगे उन्होंने बहुत कम उम्र में बिहार से खेलने का मौका दिया."
वैभव सूर्यवंशी के कोच मनीष ओझा ने क्या कहा?
आईपीएल में वैभव सूर्यवंशी के पहले शतक के बाद उनके कोच मनीष ओझा ने बताया, "बहुत गर्व का पल है. इतने छोटे बच्चे ने वो करके दिखाया है जो सभी खिलाड़ियों का सपना होता है. मुझे लगता है कि आने वाले 2-3 साल में वैभव भारतीय टीम के लिए टी-20 खेलेगा. मेरे लिए एक कोच के तौर पर ये गर्व की बात है."
यह भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi: धुआंधार बल्लेबाजी से गदगद हो उठे CM नीतीश, वैभव सूर्यवंशी को दिए जाएंगे इतने लाख रुपये