Delhi New CM Rekha Gupta: बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री बन गई हैं. उन्होंने गुरुवार (20 फरवरी) को शपथ भी ले ली. इसको लेकर कहा जा रहा है कि रेखा गुप्ता के जरिए बीजेपी ने पूरे देश को महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया है. इसे बीजेपी का गेम चेंजर फैसला माना जा रहा है. इस पर लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की पहली प्रतिक्रिया आई है.

आरजेडी के सांसद मनोज झा ने गुरुवार को एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, "महिला सशक्तीकरण के लिए सिंबॉलिज्म और टॉकेनिज्म से आगे जाना पड़ता है, लेकिन आज का दिन उन टिप्पणियों का नहीं है. रेखा गुप्ता को बहुत-बहुत शुभकामनाएं."

'सभी वादें जमीनी स्तर पर पूरे किए जाएं'

मनोज झा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रिमंडल ने चुनावों के दौरान जितने वादे किए थे वो सभी वादें जमीनी स्तर पर पूरे किए जाएं. जो बेहतर चीजें चल रही थीं वो जारी रखी जाएं. उनमें कोई रुकावट न हो. सोशल मीडिया पर इनके (रेखा गुप्ता) कई सारे पुराने बयान चल रहे हैं, मुझे उम्मीद है जेएनयू या अन्य विश्वविद्यालयों में छात्रों के लिए उनकी सोच जो सोशल मीडिया पर हमने अब तक देखी है वो सब न सिर्फ सोशल मीडिया से डिलीट हो, बल्कि उनके जहन से भी डिलीट हो. ऐसी मेरी कामना है.

'महिला सशक्तीकरण का प्रमाण है'

दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली की जीत देश की जीत है. भारतीय जनता पार्टी ने जमीन से जुड़े ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जो संगठन का सामाजिक शासनिक अनुभव लिए हुए है. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण की जो शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है उसका ये प्रमाण है. ये परमानेंट मुख्यमंत्री हैं. अरविंद केजरीवाल सरकार की तरह टेम्परेरी महिला मुख्यमंत्री नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: Pappu Yadav News: रेखा गुप्ता को CM चुने जाने पर सांसद पप्पू यादव ने BJP को घेरा, कह दी ये बड़ी बात