पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह (RJD MLC Sunil Singh) खुश नहीं लग रहे हैं. शायद यही वजह है कि नीतीश कुमार के एक बयान पर सुनील सिंह ने सोमवार (7 अगस्त) को चुटकी लेते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा. हालांकि पोस्ट में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार का नाम नहीं लिखा है लेकिन निशाना उन्हीं पर है. सीएम ने सोमवार को ही एक कार्यक्रम में जो बात कही थी उसी बात को लिखते हुए सुनील सिंह ने तीन शब्दों में चुटकी ली है.  


सबसे पहले समझिए नीतीश कुमार ने क्या कहा?


सोमवार को बिहार संग्रहालय स्थापना दिवस पर म्यूजियम बिनाले 2023 एवं 'टुगेदर वी आर्ट' को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान नीतीश कुमार ने नई टेक्नोलॉजी पर बात करते हुए कहा कि सब लोग इस पर निर्भर हो गए हैं. हम बराबर कहते हैं कि साथ में कागज रखिए नहीं तो 100 साल भी नहीं लगेगा. धरती खत्म हो जाएगी.



सुनील सिंह ने सीएम नीतीश के बयान पर क्या कहा?


आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह ने फेसबुक पर लिखा- "शायद साहब के कथनानुसार धरती 100 वर्ष ही रहेगी. यह सुनकर ही मेरे पूरे शरीर में थरथरी, कंपकंपी और हदहदी समा गई है."


बता दें कि आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने यह कोई पहली बार फेसबुक पर नहीं लिखा है. पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर लगातार सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ लिख रहे थे. अधिकारियों पर सवाल उठा रहे थे. बिहार विधानमंडल मॉनसून सत्र के दौरान नीतीश ने महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में उनको फटकार लगाई थी. कहा था कि आप बीजेपी के संपर्क में हैं और बीजेपी से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. एक बार फिर पोस्ट कर सुनील सिंह ने सीएम नीतीश का बिना नाम लिए चुटकी जरूर ले ली है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: '...तो देश में हो सकता है वही खेला', RJD पर आया सहनी का दिल? लालू का नाम लेकर साफ किया मकसद