Bihar News: मधुबनी जिले के फुलपरास अनुमंडल मुख्यालय के एक स्कूल परिसर में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने शुक्रवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के 10वीं जयंती पर समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम बिहार के कोने-कोने से आरजेडी के नेता पहुंचे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के विचारों और सिद्धांतों पर चलने का काम आरजेडी करती रही है. अति पिछड़ों को आरक्षण देने का काम कर्पूरी ठाकुर ने किया. लालू यादव ने कभी विचारधारा से समझौता नहीं किया, तो उनका बेटा भी कभी समझौता नही करेगा.

तेजस्वी ने आगे कहा कि हमने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की बात कही और कर्पूरी की ताकत देखिए, जो लोग उन्हें गाली देते थे उनको भारत रत्न देना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आरजेडी जनता के सुख-दुख में साथ देने वाले को टिकट देगी. हम आप सभी की लडाई लड़ने का काम करेंगे.

‘कर्पूरी ठाकुर के सपनों को मजबूती प्रदान करेंगे’आरजेडी नेता ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पूरी ताकत से मजबूती प्रदान करेंगे. अति पिछड़ों को आरक्षण देने का काम कर्पूरी ठाकुर ने किया. उन्होंने कहा कि देखिए मेरा जन्म घर में हुआ था, ना की अस्पताल में. हमारे पिता लालू और मेरी माता राबड़ी देवी ने कई बार कर्पूरी ठाकुर के बारे में बताया. हमने उन्हें नहीं देखा, लेकिन मेरे पिता कर्पूरी ठाकुर के बारे में बताते थे. वे आजीवन संघर्ष करते रहे, उनकी विचारधारा उनकी लड़ाई, कुर्बानी, किस प्रकार से उन्होंने समाजिक न्याय के लिए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े शोषित वंचित के लिए जो लड़ाई लड़ी, उसकी बात बताते थे.

‘बीजेपी में संविधान विरोधी लोग है’पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि हमारे पिता की गोद में ही उन्होंने (कर्पूरी ठाकुर) ने अंतिम सांस ली. जो पूरा बिहार और पूरा देश जानता हैं. कर्पूरी ठाकुर ने पहली बार बिहार में अति पिछड़ा वर्गो के लिए 12% आरक्षण लागू किया गया. 1990 में जब लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के कामों को आगे बढ़ाते हुए आरक्षण को 12 से 14 प्रतिशत कर दिया. 2001 में जब हमारी मां राबड़ी देवी मुख्यमंत्री बनी तो उन्होंने आरक्षण को 18 प्रतिशत कर गिया. उसके बाद से आज तक अति पिछड़ों का आरक्षण नहीं बढ़ा.

एनडीए की सरकार बनी तो आरक्षण नहीं बढ़ा. तेजस्वी ने कहा लेकिन जब हम 17 महीने महागठबंधन की सरकार में रहे तब हम लोगों ने जाति आधारित गणना करवाकर आरक्षण की सीमा को 65 प्रतिशत तक बढ़ा दिया. बीजेपी में संविधान विरोधी लोग है, आरक्षण विरोधी लोग है. जो लोग कर्पूरी ठाकुर को गाली देते थे, नीतीश उनके साथ चले गए. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने कभी विचारधारा से समझौता नहीं किया, तो उनका बेटा भी कभी समझौता नही करेगा, ये हम वचन देते हैं.

‘जनता के सुख-दुख में साथ देने वाले को टिकट देंगे’तेजस्वी यादव ने कहा कि कभी भी अति पिछड़ा समाज, दलित, महादलित समाज ना लालू से नाराज रहा, ना ही तेजस्वी से नाराज रहा. अपराधियों की पृष्ठभूमि को देखिएगा तो पता चाहेगा कि अपराधियों की कौन संरक्षण देते हैं. इसका पता लगाइए, सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. यहां पेपर लीक नहीं हो रहा ये सरकार ही लीक है.

हम आप सभी की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आरजेडी जनता के सुख दुख में साथ देने वाले को टिकट देगी. झारखंड में हमारी सरकार है, वहां महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिल रहे हैं. जिस तरह से झारखंड में मईया समान का लाभ मां बहनों को मिल रहा है उसी तरह बिहार में सरकार बनने पर हमारी सरकार सम्मान देगी. 

यह भी पढ़ें: दोषी पुलिसकर्मियों पर भी हो रही कार्रवाई', बोले DGP विनय कुमार- कानून के सामने सभी बराबर हैं