Tejashwi Yadav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी. तेजस्वी यादव ने कहा कि अच्छी बात है कि वे (पीएम मोदी) रोड शो कर रहे हैं हमने तो 'जॉब-शो' किया और आगे भी 'जॉब-शो' करने का काम करेंगे. अगर उनके रूट प्लान में पटना विश्वविद्यालय नहीं है तो जरूर लगवा लें. चाचा जी (नीतीश कुमार) ने कहा था कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दे देंगे. बिहार को खास राज्य का दर्जा तो दूर, स्पेशल पैकेज तो दूर कम से कम पटना विश्वविद्यालय को ही केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दे देते.


आगे उन्होंने कहा कि उन्हें (पीएम मोदी) एक दिन में तीन-तीन रैली और रोड शो क्यों करने पड़ रहे हैं? भाजपा और एनडीए में यहां पर सभी नालायक लोग हैं. अब उन्हें (पीएम मोदी) आना पड़ रहा है तो वे डरे हुए हैं क्योंकि बिहार इस बार चौकाने वाले नतीजे देने वाला है. प्रधानमंत्री को जवाब देना पड़ेगा कि उन्होंने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया?


असम के मुख्यमंत्री के बयान पर दी प्रतिक्रिया


वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा पाकिस्तान से क्या लेना-देना? देश की जनता के क्या हालात हैं उस पर बात होनी चाहिए. ये भाजपा वाले लोगों ने कुछ और नहीं सीखा है क्या? हमारे पास भेज दीजिए हम सिखा देंगे कि नौकरी कैसे दी जाती है.






दरभंगा में अपने कमर दर्द पर बोले तेजस्वी यादव


वहीं, दरभंगा में चुनावी सभा संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कमर में परेशानी की वजह से डॉक्टर ने आराम करने को कहा है. मेरे कमर की हड्डी में चोट है. कमर पर लगाए बेल्ट को दिखाते हुए उन्होंने कहा, 'हम अभी बेल्ट लगा कर घूम रहे हैं. मैंने डॉक्टर से कहा कि आप बोल रहे हैं तीन सप्ताह आराम करने के लिए, इसमें तो चुनाव खत्म हो जाएगा. मैंने डॉक्टर को कहा, अभी तेजस्वी बेड रेस्ट नहीं लेगा. जब तक पीएम मोदी को हम हटा नहीं देते तब तक हमें बेड रेस्ट की जरूरत नहीं है, मोदी को बेड रेस्ट की जरूरत है.'


ये भी पढे़ं: PM Modi Patna Roadshow: पीएम मोदी के रोड शो को लेकर पटना में मॉक ड्रिल, प्रधानमंत्री के रथ का SPG ने किया मुआयना