India Alliance: राजधानी पटना में 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, आरजेडी नेता मनोज झा सहित कई नेता शामिल हुए. वहीं. इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तीन चरणों के 285 सीटों पर मतदान हो चुके हैं. 13 तारीख को 391 सीट पर चुनाव पूरे हो जाएंगे. मोदी की शैली में अब गर्व वाली बात नहीं दिखती. केंद्र सरकार के खिलाफ जनता में काफी आक्रोश है. बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी फंस गई. 20 करोड़ नौकरी के वादे किए थे. नहीं दिए. महंगाई पर कुछ बात नहीं करते. डेवलपमेंट पर बात नहीं करते हैं.


पीएम मोदी पर मल्लिकार्जुन खरगे का हमला 


मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 10 साल में पीएम मोदी ने क्या किया? इस पर बात नहीं करते हैं. किसान, युवा, मजदूर महिला सब परेशान है. ये सब जो परेशानी है वो आज पीएम मोदी को परेशान कर रहा है. हर चीज हिन्दू-मुस्लिम करके राजनीति करना चाहते. जनता समझ गई है ये बांट रहे हैं. व्यक्तिगत लाभ और वोट बटोरने का लिए हिन्दू-मुस्लिम कर रहे हैं जनता समझ गई है. 10 साल में सिर्फ विपक्ष के नेतओं को फंसाने में लगे रहे. ईडी, सीबीआई और आईटी से केस करवाते हैं. इन संस्थानों को बीजेपी कहती है आओ साथ काम करते हैं.


कांग्रेस अध्यक्ष ने कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरा


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जो अमीर है उनका 16 लाख करोड़ कर्ज माफ कर दिया. 72 हजार करोड़ मनमोहन सरकार ने गरीबों का कर्ज माफ किया. ये बीजेपी वाले गरीब को गरीब और अमीर को अमीर रखना चाहते हैं. ये बीजेपी वाले सिर्फ झूट बोलने वाले हैं. सरकार में जो 20 लाख नौकरी के लिए पद खाली है वो नहीं दिए. ये कॉन्ट्रैक्ट पर काम देकर देश चलाना चाहते हैं. आरएसएस के लोगों को जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर लाते हैं. 


आगे उन्होंने कहा कि मैं जनता से कहना चाहता हूं कि हम 'इंडिया' गठबंधन के लोग इसके खिलाफ लड़ रहे हैं. बंगाल छोड़ कर सभी राज्यों का मैंने दौरा किया है. सब जगह दिख रहा पीएम मोदी आगे नहीं आने वाले हैं. इनको रोकने के लिए हम सारे प्रयास कर रहे हैं. इनको हराने के लिए जितनी सीटें चाहिए वो नंबर हमारे पास है.


ये भी पढे़ं: Hena Shahab: 'जिस दल को हमने...', जीत के बाद RJD में जाने के सवाल पर हेना शहाब का आया जवाब