Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को पटना के बापू सभागार में वैश्य सम्मेलन में शिरकत की और समाज की तारीफ में जमकर बोले. इस सम्मेलन में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने महागठबंधन की सरकार बनने पर व्यापारियों, युवाओं और गरीबों से कई वादे किए. उन्होंने बनिया होने का मतलब भी समझाया.
तेजस्वी यादव ने वैश्य समाज से की अपील
तेजस्वी यादव ने वैश्य समाज से अपील की कि वे महागठबंधन को वोट देकर बिहार को नई दिशा दें. इसी दौरान उन्होंने कहा कि "बनिया का मतलब होता है “बनिए”, बिगड़िए और बिगाड़िए मत! वैश्य वर्ग ने व्यापार बढ़ाया-बनाया, समाज को बनाया-बढ़ाया, समृद्धि लाई. अब बिहार को बनाने की बारी है. आप लोग मिलकर बिहार को बनाने और बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाइए." यही हम सभी का उद्देश्य होना चाहिए.
'महागठबंधन ने वैश्यों को एनडीए से अधिक टिकटें दीं'
तेजसवी यादव ने आगे कहा, 'आज “वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन” में शामिल होकर कर्मठ, शांत, व्यवहार-कुशल, व्यावहारिक, परिवर्तनशील, सहनशील, कर्मशील, संतोषी, परिश्रम जैसे गुणों से परिपूर्ण वैश्य समाज के साथियों से सार्थक संवाद हुआ. राजद सरकार में 8 मंत्री वैश्य वर्ग से थे.
उन्होंने कहा कि 20 वर्षों की एनडीए सरकार में कभी इतने मंत्री रहे हैं? हमारी पार्टी के 9 साल प्रदेश अध्यक्ष वैश्य वर्ग से रहे. राज्यसभा में पार्टी के संसदीय दल के नेता वैश्य है. पार्टी संगठन में नंबर-2 का पद “प्रदेश प्रधान महासचिव” वैश्य है. लोकसभा में राजद गठबंधन ने वैश्यों को एनडीए से अधिक टिकटें दीं.
ये भी पढ़ें: 'प्रस्तावना विवाद पर चुप्पी तोड़ें नीतीश कुमार', बिहार के सीएम को कांग्रेस सांसद की चुनौती