MP Sanjay Jaiswal: बिहार के पश्चिम चम्पारण में प्रशांत किशोर की जनसभा से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. बेतिया के बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने शनिवार को प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी जन सुराज पर बड़ा हमला बोला है. डॉ संजय जायसवाल ने आरोप लगाया है कि जन सुराज के 80% लोग अपराधी प्रवृत्ति के हैं.

प्रशांत किशोर पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि "प्रशांत किशोर की पार्टी में कौन क्या है. इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. जिस व्यक्ति ने दलित समाज के एक सदस्य की निर्मम हत्या की थी. वह आज बेतिया विधानसभा क्षेत्र से उनका उम्मीदवार बनने की तैयारी कर रहा है और पूरे शहर में उसके बैनर-पोस्टर लगे हैं"

बीजेपी सांसद ने कहा प्रशांत किशोर के साथ घूमने वाले अधिकतर लोग या तो अपराधी हैं या अपराधियों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनकी प्रचार सामग्री और तस्वीरें देखकर ही यह साफ हो जाता है. जायसवाल ने यह भी कहा कि ऐसे लोगों से राज्य और समाज के लिए किसी अच्छे बदलाव की उम्मीद नहीं की जा सकती.

जन सुराज की जनसभा और पदयात्रा 

बता दें कि प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार के विभिन्न जिलों में जनसभा और पदयात्रा के जरिए अपने संगठन जन सुराज की तैयारियों को धार दे रहे हैं. बेतिया पखनाहा में उनकी सभा को लेकर पहले से ही राजनीतिक हलचल थी. लेकिन सांसद के इस बयान के बाद टकराव और तीखा हो गया है. फिलहाल प्रशांत किशोर या उनकी पार्टी की तरफ से इस आरोप पर कोई आधिकारिक जवाब सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: Moharram 2025: बिहार के इस गांव के ऐतिहासिक इमामबाड़े में पहुंचे राज्यपाल, कहा- इमाम हुसैन की शहादत...