पटना: जातीय सर्वे की रिपोर्ट (Bihar Caste Survey) को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार नीतीश सरकार (Nitish Kumar) को लेकर घेर रही हैं. इसके साथ ही अब सत्तारूढ़ दल के नेता भी सवाल उठा रहे हैं. इस रिपोर्ट को लेकर लेकर जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू (Sunil Kumar Pintu)  पहले ही विरोध जता चुके हैं. वहीं, इस मुद्दे पर उन्होंने आज तेली साहू समाज की पटना में बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जातीय सर्वे की रिपोर्ट में त्रुटि को लेकर लगातार तेली साहू समाज के द्वारा कई शिकायतें आ रही ही हैं. उनका कहना है कि उनकी गिनती नहीं हुई है. इस संबंध में बैठक में निर्णय लिया गया है कि एक कमेटी मुख्यमंत्री से मिले. मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी दे.


वहीं, संजय झा के बयान पर उन्होंने कहा कि संजय झा पार्टी के बड़े नेता हैं और मुख्यमंत्री के करीबी हैं. मुख्यमंत्री के कहने पर पार्टी में शामिल हुए. पार्टी से अगर जाएंगे तो मुख्यमंत्री के निर्देश से ही कुछ भी होगा.


जातीय सर्वे पर सुनील कुमार पिंटू ने उठाया सवाल


सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि तेली साहू समाज की बैठक में निर्णय लिया गया है कि दशहरा तक हम सभी अपने-अपने ब्लॉक में अपनी जाति की एक टेंटेटिव गिनती कराकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जानकारी देंगे. हमारी संख्या 2.81 प्रतिशत नहीं है. 1931 की गणना में 2.8 थे. इतने साल बाद हम सिर्फ 0.01 प्रतिशत बढ़े हैं. ये तो सरासर गलत हैं. गणना में कहीं न कहीं त्रुटि है. एंट्री में त्रुटि है, हमारी जाति को किसी और में जोड़ दिया गया है. हमें इसको स्पष्ट करें. मुख्यमंत्री से यही निवेदन है कि हमारे में समाज फैल रहे भ्रम को दूर करें.


अभी पार्टी की कोई बात नहीं सुन रहा हूं- सुनील कुमार पिंटू


आगे जेडीयू सांसद ने संजय झा लेकर कहा कि अभी पार्टी की कोई बात नहीं सुन रहा हूं. पार्टी में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री ने कॉल कर बुलाया था. मुख्यमंत्री का एहसानमंद हूं. उन्होंने टिकट देकर सांसद बनाया. मुख्यमंत्री को अगर कुछ लगेगा तो वो खुद बुलाकर कहेंगे. इसका मुझे पूर्ण विश्वास है. जब तक सीएम नीतीश कुमार कुछ नहीं कह रहे हैं तब तक दूसरी की कही हुई बातों पर मेरा ध्यान नहीं है. बता दें कि सुनील कुमार पिंटू को लेकर मंत्री संजय झा ने कहा कि लगता है वो जहां से आए हैं वही चले जाएंगे.


ये भी पढ़ें: Bihar: सीएम नीतीश ने अपने तरकश के अंतिम 'तीर' से चली सोशल इंजीनियरिंग की चाल, अपनों और गैरों पर साधे निशाने!