पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता बहाल करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने शुक्रवार को राजनीतिक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि न्यायालय के फैसले का स्वागत करती हूं. लोकतंत्र की जीत हुई है. बहुत खुशी की बात है कि राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. राहुल गांधी के फेवर में फैसला दिया गया है. सब के फेवर में फैसला है. अब 'इंडिया' गठबंधन और मज़बूती से काम करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है.


कांग्रेस नेताओं ने मनाया जश्न


उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने का मार्ग प्रशस्त करते हुए मोदी उपनाम को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में 2019 में उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में शुक्रवार को उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगा दी. वहीं, इस फैसले के बाद कांग्रेस नेताओं ने स्वागत करते हुए जश्न मनाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई कि लोकसभा सचिवालय जल्द ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता को बहाल करेगा. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई इलाकों में मिठाइयां बांटी और शीर्ष अदालत के फैसले का जश्न मनाया.


राहुल गांधी सदस्यता बहाल करने के लिए कर सकते हैं अपील


उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता बहाल करने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है. लोकसभा अध्यक्ष अब उनकी सदस्यता बहाल कर सकते हैं या राहुल गांधी शीर्ष अदालत के आदेश के परिप्रेक्ष्य में एक सांसद के रूप में अपनी सदस्यता बहाल करने की अपील कर सकते हैं. बता दें कि पूर्णेश मोदी ने 13 अप्रैल 2019 को कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी सभा में मोदी उपनाम के संबंध में की गई कथित विवादित टिप्पणी को लेकर राहुल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. राहुल ने सभा में टिप्पणी की थी कि 'सभी चोरों का एक ही उपनाम मोदी कैसे हो सकता है?’


ये भी पढ़ें: राहुल गांधी पर SC के फैसले पर तेजस्वी बोले- 'अगर BJP के दुष्प्रचारी तंत्र को झटका नहीं लगता तो...'