Bihar News: बिहार विधान परिषद में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल नेता राबड़ी देवी ने विपक्ष को जमकर घेरा. राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद के दौरान जेडीयू की ओर से भगवान सिंह कुशवाहा बोल रहे थे, इसी दौरान राबड़ी देवी ने सत्ता पक्ष पर भड़कते हुए कहा कि आप बीजेपी का साथ छोड़िए, हम आपके साथ आ जाएंगे.

‘क्यों हर बात में लालू यादव-लालू यादव बोलते हैं’वहीं जब जेडीयू एमएलसी भागलपुर दंगे पर बोल रहे थे तब राबड़ी देवी ने उन्हें भी आड़े हाथों लिया और  सवाल किया कि क्या यह दंगा आरजेडी के समय में हुआ है? इसपर नीरज कुमार ने कहा कि 1989 में कांग्रेस की सरकार के समय. राबड़ी देवी ने कहा फिर क्यों हर बात में लालू यादव-लालू यादव बोलते हैं. बेईमानी मत किजिए सदन में बैठकर, बिहार की जनता देख रही है, सुन रही है.

उन्होंने कहा, "कोई काम करे आरजेडी-आरजेडी करते हैं जंगलराज, जंगलराज बोलते हैं. आजादी के बाद क्या जंगलराज नहीं था?  इसके बाद नीरज कुमार ने भागलपुर दंगे पर आगे कहा कि अल्पसंख्यक उस दौर में अपनी जमीन को सस्ते दर पर बेचकर चले गए."

राबड़ी देवी ने सरकार के ऊपर बोला हमला आरजेडी नेता राबड़ी देवी यहीं नहीं रुकी उन्होंने जेडीयू एमएलसी भगवान सिंह कुशवाहा को भी जवाब दिया. दरअसल, भगवान सिंह कुशवाहा जो कि जदयू के विधानसभा सदस्य हैं, उन्होंने कहा कि महिलाओं को 35% आरक्षण और पंचायती राज में आरक्षण हमारी सरकार ने दिया है. इसका जवाब देते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि हम लोग जब सरकार में थे उसके 22 साल के बाद आरक्षण लागू हुआ, हम लोग भी आरक्षण लागू करना चाहते थे, लेकिन सामने बैठे लोग उसका विरोध कर रहे थे, सामने बैठे लोगों का मानना था कि पहले चुनाव हो उसके बाद आरक्षण लागू होगा राबड़ी देवी ने सीधा सरकार के ऊपर हमला बोला.

पूर्व सीएम ने कहा अब अब उल्टा चोर कोतवाल को डांट रहा है. सिर्फ आरजेडी का दोष निकाला जा रहा है. जेडीयू एमएलसी से राबड़ी ने कहा कि आप लोग दोनों तरफ की मिठाई खाएंगे यह नहीं चलेगा.

यह भी पढ़ें: Bihar Budget 2025: पिंक टॉयलेट, पिंक बस, जिम और ‘कन्या मंडप’, बजट में महिलाओं पर विशेष ध्यान को समझिए