पटना: पूरे देश में अभी विपक्षी बैठक की चर्चा हो रही है. इसको लेकर बीजेपी (BJP) लगातार महागठबंधन पर हमला बोल रही है. वहीं, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने रविवार को कहा कि बीजेपी को भी भूलना नहीं चाहिए कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को भी लालू यादव ने ही पिंजरे में डाला था. बीजेपी के लोगों ने उसका बदला लिया था, लेकिन हम लोग बदला नहीं लेते हैं, उस समय देश की हालत बहुत खराब थी. पूरे देश में उन्माद फैलाना चाहते थे. लालू यादव (Lalu Yadav) ने देश को बचाया. आज भी लोग कहते हैं कि लालू यादव का आभारी हैं. लालू यादव कभी देश के लिए खतरा नहीं बने.


'आज देश आफत काल में फंसा हुआ है'


आज के ही दिन इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी की घोषणा की थी. इस पर जगदानंद सिंह ने कहा कि किसी व्यक्तिगत पार्टी के खिलाफ यह लड़ाई नहीं लड़ी थी. इस देश की शासन व्यवस्था जो जनता के खिलाफ काम कर रही थी, उसके खिलाफ हमने लड़ाई लड़ी थी. आज का समय भी वैसा ही है, उस समय की आपतकाल से देश को निकाला और आज देश आफत काल में फंसा हुआ है. केंद्र सरकार संविधान को बदलने की चेष्टा कर रही है. अब इस आफत को देश से हटाना है. आज देश की स्थिति है कि जहां गरीब लोग त्रस्त हैं वहीं, पूंजीपतियों के हाथ में देश चला गया है. संविधान बदलने की कोशिश की जा रही है. आज उस समय से भी ज्यादा बुरे हालात में देश है. आज इसकी कल्पना करना भी संभव नहीं है कि देश की हालत इतनी खराब है.


विपक्षी एकता पर बोले जगदानंद सिंह 


वहीं, विपक्षी एकता की बैठक पर आरजेडी नेता ने कहा कि जो भी नेता हैं वह सब देश बचाने के लिए आए थे. सभी अपने जगह पर जनता के द्वारा चुने गए नेता हैं. इससे आगे देश को फायदा होगा, सब को फायदा होगा. आज देश की सारी जनता एक है. देश बचाने की बात हो रही है, संविधान बचाने की बात हो रही है इसलिए सब साथ देंगे.


ये भी पढ़ें: Opposition Parties Meeting: पटना में किस लग्न और नक्षत्र में हुई विपक्षी बैठक? ज्योतिषाचार्य ने बता दिया शुभ रहा या अशुभ