Bihar News: जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक बार फिर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव राजनीतिक रूप से फरार है. वे अपनी लाठी अपना परिवार सहित आर्थिक उगाही यात्रा पर निकले हैं. झांसें में नहीं आना है राजकुमार को बताना है माई-बाप का राज 1990 से 2005 तक बीपीएल रूप से रोजगार के अवसर, शिक्षक मात्र 33 हजार 499 और नीतीश कुमार के राज में अब तक 5 लाख 61 हजार शिक्षकों की बहाली करके देश में रिकॉर्ड बनाया है. तो भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड आपके हवाले विकास, रोजगार के अवसर, समाज में सद्भाव तो सीएम नीतीश कुमार के हवाले है.


शार्प शूटर के रैली में दिखने पर भी घिरे तेजस्वी
वहीं तेजस्वी यादव की सीवान रैली की एक तस्वीर में में शार्प शूटर मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी के दिखने पर भी उनको घेरा जा रहा है. जिसको लेकर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या का आरोपी तेजस्वी के साथ मंच पर दिखाई दिया. इसके साथ ही गेस्ट हाउस में भी दिखाई दिया अपराधी को इस तरह का सम्मान दिया जाना ठीक नहीं. अपराधियों की कोई जाति धर्म नहीं होता अपराधी सिर्फ अपराधी होता है.


वहीं बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने भी तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराधी का मंच पर दिखाई देना दुर्भाग्यपूर्ण है. बिहार में आरजेडी के शासनकाल के दौरान अपराधियों का ही बोलबाला था. तेजस्वी यादव एक बार फिर उसी दौर को वापस लाना चाहते है. अपराधियों की सहारे ही इनकी सियासत चलती है. 


तेजस्वी यादव का स्वागत करते दिखा था शार्प शूटर
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव की जनविश्वास यात्रा के दौरान शार्प शूटर मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी की जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें वो तेजस्वी यादव का बुके देकर स्वागत करता नजर आ रहा है. तस्वीर वायरल होने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है.


यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नवादा स्टेशन पर रुकेगी पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस, हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना