पटना: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लगातार जहरीली शराब से हो रही मौतों से नाराज आरजेडी (RJD) ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसी क्रम में सीवान सदर से आरजेडी के विधायक और वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी (Awadh Bihari Chaudhary) ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी की आड़ में राजनीतिक लाभ और पैसे की उगाही का काम हो रहा है, जिस कारण बिहार में मौतें हो रही हैं. लेकिन सरकार अब तक कोई कारगर उपाय नहीं कर सकी है.


राजनैतिक लाभ के लिए शराबबंदी 


आरजेडी नेता अवध बिहारी चौधरी ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शराबबंदी को जिस नियत के साथ लागू किया गया था, वह दिखाई नहीं दे रहा है. सिर्फ राजनीतिक लाभ, कुर्सी और वोट के लिए सरकार ने इसे लागू किया है. उन्होंने कहा कि शराब की वजह से रोज मौत हो रही है, रोज कार्रवाई हो रही है. लेकिन जिस तरह से कार्रवाई होनी चाहिए, उस तरह से कार्रवाई नहीं हो रही है. 


Bihar Crime: प्रेमिका से मिलने गए युवक को गांव के दबंगों ने पकड़ा, पिटाई के बाद बोले अब भागो, फिर पीछे से मार दी गोली


बिहार में शराबबंदी नहीं, लूट मची है


उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू हुआ, लेकिन उसका पालन नहीं हो रहा है. जिस तरह से जिम्मवार लोगों को अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए, वैसा नहीं हो रहा है. ये सिर्फ पैसों का खेल है. लेन-देन का खेल है. खूब लूट हो रहा है. अप्रत्यक्ष रूप से कुछ लोगों के पॉकेट को भरने का काम हो रहा है. मालामाल बनाने का काम हो रहा है. 


जहरीली शराब पीने से हो रही है मौत


ज्ञात हो कि, बिहार में जहरीली शराब से लगातार मौत हो रही है. कई लोगों की आंखों की रौशनी चली गई है, तो कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. अकेले बेतिया, गोपालगंज और सिवान में 39 मौतें हुई है. वहीं, 12 से अधिक लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं, जिसपर बिहार की राजनीति गर्म है. विपक्ष लगातार हमलावर है.



यह भी पढ़ें -


OMG! सिवान में मिला 22 फीट का अजगर, लोगों ने कहा- यह तो बच्चे को भी निगल सकता है, देखें एक क्विंटल का सांप


Bihar News: बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार ने कहा- विपक्ष के सुझावों पर विचार करेंगे, शराबबंदी नाकाम नहीं