Bihar politics News: बिहार महागठबंधन में रामचरितमानस को लेकर जारी तनातनी के बीच राष्ट्रीय जनता दल प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जेडीयू को बीजेपी से आए अभी छः महीना हुआ है.बीजेपी के एजेंडा पर चलने का इतिहास उनका है...तेजस्वी को सीएम बनाए जाने का ऐलान तो नीतीश कुमार कर ही चुके हैं. देखिए कब बनाते हैं...


बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को वहां का मुख्यमंत्री बनाने का मामला पिछले साल महागठबंधन की बिहार में सरकार बनने के बाद से ही चर्चा में है. नीतीश कुमार ने बीजेपी से पुराना गठबंधन तोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बनाई थी. उस समय कहा गया था कि बहुत जल्द नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय भूमिका में आ जाएंगे. इतना ही नहीं, वो विपक्ष की ओर से पीएम पद का प्रत्याशी बनकर पीएम नरेंद्र मोदी के सामने चुनौती पेश करेंगे, लेकिन राजनीति में वैसा हमेशा नहीं होता, जैसा की देखने को मिलता है या कहा जाता है. 


महागठबंधन सरकार बनने के बाद से ही है इसकी चर्चा 
बिहार में लगता है वहीं हुआ, जिस कांग्रेस और आरजेडी के भरोसे नीतीश कुमार विपक्ष की  ओर से पीएम पद का प्रत्याशी बनकर मोदी के सामने चुनौती पेश करना चाहते थे, वो मामला अब ठंडे बस्ते में पड़ गया है. कांग्रेस ने नीतीश कुमार को पीएम का चेहरा मानने से इनकार कर दिया है. हालांकि, आरजेडी के नेता अभी भी प्रयासरत हैं कि नीतीश राष्ट्रीय राजनीति में आगे बढ़ें और बिहार सीएम की कुर्सी तेजस्वी यादव को सौंप दें. 


ये तो नीतीश ही बताएंगे कि तेजस्वी सीएम कब बनेंगे!
इस मसले पर नीतीश कुमार ने अभी तक अपनी चुप्पी तोड़ी नहीं है. हालांकि, नीतीश कुमार यह कह चुके हैं कि तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे, लेकिन वो सीएम कब बनेंगे, यह तय नहीं है. उनकी इस चुप्पी की वजह से आरजेडी खेमा बेचैन है. आरजेडी खेमे के कुछ नेता इस बात को लेकर आशंकित हैं कि नीतीश तेजस्वी को सीएम बनाएंगे या भी नहीं. आरजेडी के ऐसे नेताओं का मानना है कि नीतीश अपने अंतिम सियासी पत्ते का राज कभी नहीं खोलते. अगर, ऐसा है तो फिर सीएम नीतीश कुमार ही इस बात का जवाब देंगे कि तेजस्वी यादव बिहार का सीएम कब बनेंगे?


यह भी पढ़ें: Bihar: ‘शिक्षित बिहार, तेजस्वी बिहार’, रामचरितमानस वाले विवाद के बीच शिक्षा मंत्री का नया नारा, जानें अब क्या कहा