पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) आज सोमवार को अपना 25वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. इस कार्यक्रम का सुबह 11 बजे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव वर्चुअल तरीके से ही उद्घाटन करेंगे. इसके पहले रामविलास पासवान की तस्वीर पर माल्यार्पण किया जाएगा और सांस्कृतिक समारोह का भी आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम को लेकर आरजेडी ने जोर-शोर से तैयारी की है.


बिहार की राजनीति की बदलेगी दशा और दिशा


आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस सिल्वर जुबली स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाया जा रहा है. सभी लोगों में जोश और उत्साह है. सभी को इस बात से ऊर्जा मिलेगी कि तीन वर्षों के बाद हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सभी को संबोधित करेंगे. कहा कि बिहार के गरीबों में, 12 करोड़ जनता में एक उम्मीद की किरण दिख रही है. यह स्थापना दिवस बिहार की राजनीति की दशा और दिशा बदलेगी.


आरजेडी के स्थापना दिवस का कार्यक्रम देखें एक नजर में



  • 10:00 बजे सुबह से 10:45 तक – सांस्कृतिक समारोह.

  • 10:50 बजे- रामविलास पासवान की तस्वीर पर माल्यार्पण.

  • 11:00 बजे- लालू यादव द्वारा कार्यक्रम का ऑनलाइन उद्घाटन.

  • 11:15 बजे- स्वागत भाषण.

  • 11:30 बजे- पार्टी के वरीय नेताओं का भाषण.

  • 12:30 बजे- अध्यक्षीय भाषण.

  • 12:45 बजे- मुख्य अतिथि तेजस्वी यादव का भाषण.

  • 01:20 बजे- राष्ट्रीय अध्यक्ष का भाषण.

  • 01:30 बजे- धन्यवाद प्रस्ताव.

  • 01:40 बजे- शोक प्रस्ताव.


बता दें कि आरजेडी के 25वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं से प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का संकल्प लेने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा था कि लालू प्रसाद के विचारों पर चलते हुए कार्यकर्ताओं की मेहनत और आम लोगों के विश्वास ने आरजेडी को प्रदेश में नंबर वन पार्टी बनाया है. अब सत्ता परिवर्तन का संकल्प लेना है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः RJD के पोस्टर पर सुशील मोदी का तंज, लोग नहीं भूले वह दिन, फोटो हटाने-लगाने से फर्क नहीं