Congress RJD Seat Sharing News: बिहार में एनडीए (NDA) जहां लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी समर में अपने 'योद्धाओं' को उतार चुकी है, वहीं महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग (Seat Sharing) को लेकर बात नहीं बन सकी है. आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पिछले दो दिनों से दिल्ली में हैं और बैठकों का दौर भी जारी है. एक तरफ बैठक हो रही है तो दूसरी ओर इसको लेकर बिहार में महागठबंधन के नेताओं में बेचैनी है.


पहले चरण की एक सीट पर कांग्रेस का दावा


दरअसल, बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत चार सीटों पर चुनाव होना है. इन चार सीटों में औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई शामिल हैं. सबसे बड़ी बात है कि इन चारों सीटों पर आरजेडी अपने प्रत्याशियों को सिंबल दे चुकी है, लेकिन औरंगाबाद सीट को लेकर पेंच फंसा हुआ है. औरंगाबाद से महागठबंधन में शामिल कांग्रेस अपना प्रत्याशी उतारना चाहती है. इस सीट को हर हाल में कांग्रेस लेना चाहती है. इसी को लेकर इंतजार कर रही है कि आज की बैठक के बाद क्या कुछ निर्णय लिए जाते हैं.


बता दें कि बीते मंगलवार को तेजस्वी यादव ने दिल्ली में कहा था कि कांग्रेस, आरजेडी और वामपंथी दलों के बीच सीटों को लेकर सहमति बन गई है. हालांकि, सूत्र अभी भी बताते हैं कि कई सीटों को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं है. सूत्र तो यहां तक कहते हैं कि अगर सीट बंटवारा दिल्ली में तय कर भी लिया जाएगा, तो क्षेत्र में घटक दलों के कार्यकर्ताओं के दिल मिल पाएंगे इसमें शंका है.


पूर्णिया सीट के लिए भी दोनों पार्टियां कर रहीं दावा


इसके इतर पूर्णिया, कटिहार, औरंगाबाद जैसी कई सीटें ऐसी हैं जहां कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारना चाहती है लेकिन आरजेडी इसके लिए तैयार नहीं है. औरंगाबाद में आरजेडी की ओर से अपने प्रत्याशी को सिंबल दिए जाने के बाद कांग्रेस की नाराजगी भी देखने को मिली है. आरजेडी-कांग्रेस दोनों पार्टियां चाहती हैं कि पूर्णिया सीट को अपने पास रखें.


दरअसल, पूर्णिया सीट पर कांग्रेस पूर्व सांसद पप्पू यादव को उतारना चाहती है जबकि आरजेडी यहां से जेडीयू से आई बीमा भारती को लड़ाना चाह रही है. बताया जाता है कि दिल्ली में बुधवार (27 मार्च) को फिर से कांग्रेस और आरजेडी के नेता सीट बंटवारे को लेकर बैठने वाले हैं.


यह भी पढ़ें- 'गठबंधन की राजनीति में हर कोई...', सीट शेयरिंग को लेकर फंसे मामले पर कांग्रेस नेता तारिक अनवर का बड़ा बयान