पटना: बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर चल रही तैयारियों के बीच आरजेडी ने बड़ा दावा किया है. आरजेडी ने यह कहा है कि कैबिनेट विस्तार के बाद मध्यावधि चुनाव होना तय है. बता दें कि मंगलवार को आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही अपनी कैबिनेट का विस्तार कर रहे हैं, लेकिन राज्य में मध्यावधि चुनाव होना तय है.


उन्होंने कहा कि जेडीयू और बीजेपी के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है. दोनों पार्टियों के बीच अंतर्कलह है, जिसके चलते ये सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पायेगी.


आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी के दबाव के बीच सीएम नीतीश बड़ी मुश्किल से मंत्रिमंडल का विस्तार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार में हुई देरी ने ये साबित कर दिया है कि बीजेपी नीतीश कुमार पर अपना वर्चस्व बनाये रखना चाहती है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस बात को साबके सामने कह चुके हैं.


मालूम हो कि सरकार गठन के तकरीबन तीन महीने बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कैबिनेट के विस्तार कर रहे हैं. हालांकि, विस्तार में हुई देरी के लिए नीतीश कुमार ने बीजेपी की ओर से लिस्ट आने में देरी की बात बीते दिन मीडिया के सामने कही थी.


गौरतलब है कि फिलहाल नीतीश कुमार की कैबिनेट में कुल 13 मंत्री हैं. बीते साल नवंबर महीने में सरकार गठन के वक़्त बीजेपी के 7, जेडीयू के 4, हम और वीआईपी पार्टी के एक मंत्री बनाये गए थे. आज कुल 17 मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कैबिनेट विस्तार में बीजेपी को 12 और जेडीयू को 10 मंत्री पद मिलने की बात दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व के बीच हो चुकी है.


यह भी पढ़ें -


बिहार: आज 12.30 बजे होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार, यहां जानिए कंफर्म मंत्रियों की पूरी लिस्ट



बिहार: बाजार जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत, घर में मचा कोहराम