पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) और बीजेपी के नेता गजेंद्र झा के बयान के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई है. गजेंद्र झा के बयान को लेकर एक तरफ हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने पलटवार किया तो अब लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या (Rohini Acharya) भी कूद गई हैं. रोहिणी ने मंगलवार को ट्वीट कर बीजेपी (BJP) पर हमला बोला है.


रोहिणी आचार्या ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा- “बीजेपी वालों इतना नाटक क्यों? मांझी का साथ भी चाहिए और बयान पर रोना भी है? बिना मांझी के सरकार क्यों नहीं चलाते? स्वाभिमान मर गया क्या भाजपा वालों? हिम्मत है तो बिना मांझी के सरकार चला के दिखाओ?”


यह भी पढ़ें- VIDEO: झारखंड के धनबाद में ट्रेन की चपेट में आने वाला था शख्स, ड्राइवर ने यूं बचाई जान, वीडियो देखकर धड़क उठेगा दिल


गजेंद्र झा के किस बयान पर विवाद?


बता दें कि बीजेपी के नेता गजेंद्र झा ने एक बयान दिया है कि हिंदुस्तान में अगर कोई ब्राह्मण का बेटा जीतन राम मांझी की जीभ काटकर लाता है तो वो उसे 11 लाख रुपये का इनाम देंगे. इसी बयान के बाद विवाद बढ़ गया है.


मांझी की पार्टी ने किया था पलटवार


इधर, गजेंद्र झा के बयान पर जीतन राम मांझी की पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने सोमवार को बयान जारी कर बीजेपी को चेतावनी दी. दानिश रिजवान ने कहा- “लगातार जीतन राम मांझी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा अभद्र टिप्पणी की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के गजेंद्र झा ने सीधे तौर पर कहा है कि मांझी जी की जबान काट लेंगे. किसकी मां ने दूध पिलाया है जो जीतन राम मांझी जी की जबान काट लेगा. क्या ये दलितों को अपमानित करने की बातचीत नहीं है. जीतन राम मांझी ने स्वीकार कर लिया खेद प्रकट कर लिया तो फिर उसके बाद किस तरह की राजनीति कर रहे हैं आप. बीजेपी अपने नेताओं को रोककर रखे नहीं तो परिणाम भुगतना पड़ेगा.”


बता दें कि जीतन राम मांझी ने बीते शनिवार को भुइयां समाज के एक कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मण समाज को लेकर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था. हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी थी. उन्होंने श्री राम को भी नकार दिया था, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है.


यह भी पढ़ें- Patna City Murder: पटना सिटी में भिखारी की गोली मारकर हत्या, मंगल तालाब के पास बने शेड में खून से लथपथ मिला शव