Honey Singh Maniac Song: पंजाबी रैपर और म्यूजिशियन यो यो हनी सिंह का हाल ही में रिलीज हुआ नया गाना काफी पसंद किया जा रहा है. इस नए गाने का नाम मेनियाक है. इसमें बॉलीबुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी नजर आ रही हैं. इस गाने में जो रैप भोजपुरी में है उसे काफी पसंद किया जा रहा. बिहार के लोगों को भी ये गाना खूब भा रहा है. रैप में जो भोजपुरी की जो लाइन है 'दिदिया के देवार चढ़वले बाटे नजरी' यह बिहार का पारंपरिक गीत है. इसे रागिनी विश्वकर्मा ने गाया है. 


कौन हैं रागिनी विश्वकर्मा?


रागिनी विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली हैं. उनके परिवार के सभी लोग मंदिर और सड़कों पर हारमोनियम और ढोलक बजाकर गाना गाते हैं. इससे उनके परिवार का गुजारा होता है. शादी-मुंडन समेत अन्य आयोजनों में रागिनी अवधी, भोजपुरी और भोजपुरी गजल गाती हैं. कोरोना के दौरान रागिनी का हारमोनियम पर एक गाना भी वायरल हुआ था. रागिनी बिहार और यूपी में काफी मशहूर हैं. उन्होंने एक गाना गाया था 'पंखा कूलर से न गर्मी ई जाला' जो काफी वायरल हुआ था. इस गाने को 10 मिलियन के आसपास व्यूज मिले थे.


रागिनी विश्वकर्मा के इंस्टाग्राम हैंडल पर 444K फॉलोअर्स हैं. भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव भी उन्हें एक गाना साइन करने का वादा कर चुके हैं. हनी सिंह ने रागिनी विश्वकर्मा को अपने एल्बम में ब्रेक देकर रातों-रात स्टार बना दिया है.



कैसे मिला गाने का मौका?


रागिनी विश्वकर्मा ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में बताया कि सिंगर हनी सिंह की टीम से विनोद वर्मा का उनके सर के पास कॉल आया था. उन्होंने बताया कि बॉलीवुड के लिए कुछ गाने का मौका मिल रहा है. तब उन्हें ये नहीं बताया गया था कि हनी सिंह के साथ उनका गाना होगा. उन्होंने कहा कि अभी तक मुझे भोजपुरी में गाने के लिए भी चांस नहीं मिला था तो बॉलीवुड से कैसे ऑफर मिल जाएगा मैं इसी सोच में थी. उसके 10-15 दिन बाद विनोद वर्मा आए. गोरखपुर के रहने वाले अर्जुन अजनबी ने गाना लिखा और हमने गाना गाया. रागिनी ने बताया कि उन्हें पहले नहीं पता था कि उनका गाना किसके साथ आने वाला है.


यह भी पढ़ें: बेगूसराय में बारातियों से भरी मिनी बस की दूध टैंकर से टक्कर, 4 लोगों की मौत, कई घायल