रोहतास के नौहट्टा प्रखंड की रहने वाली रंजू देवी ने राहुल गांधी के सामने बीते रविवार को दावा किया था कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. अब उन्होंने सच्चाई कुछ और ही बताई है. दरअसल राहुल की यात्रा के दौरान रंजू देवी ने उनसे मुलाकात की थी. ड्राफ्ट मतदाता सूची से नाम कटने की बात बताई थी. कहा था कि उनके परिवार के सारे लोगों का पहले वोटर लिस्ट में नाम था, लेकिन नई लिस्ट में नाम नहीं है. अब रंजू देवी ने बयान दिया है कि वार्ड सदस्य ने ऐसा कहने के लिए कहा था.
महिला ने कहा, "वार्ड सदस्य ने ही कहा था कि आपके और आपके घर के सभी सदस्यों का वोटर लिस्ट में नाम नहीं है. चलिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव आ रहे हैं वहां चलकर अपना नाम जुड़वा लीजिएगा. मैं गांव की रहने वाली हूं. इतना समझ में नहीं आया और हम चले गए."
'हमने नाम देखा और संतुष्ट हो गए…'
महिला ने आगे कहा, "वहां जाने पर उन लोगों ने कहा कि राहुल गांधी से बोलिए कि हम लोगों का पुराने वोटर लिस्ट में नाम था नए वाले में नहीं है. यह बात हम वहां जाकर बोले. बाद में बीएलओ मेरे पास आए और बताया कि जो नई लिस्ट है उसमें सारे परिवार का नाम है." रंजू देवी ने कहा कि लिस्ट में हमने नाम देखा और संतुष्ट हो गए. हम सभी परिवार का वोटर लिस्ट में नाम है.
राहुल गांधी ने महिला से क्या कहा था?
रंजू देवी ने राहुल गांधी के सामने यह कहा था कि परिवार के छह लोगों का नाम वोटर लिस्ट से कट गया है. इस पर राहुल गांधी ने पूछा कि आप पहले से वोटर लिस्ट में थीं? रंजू देवी ने कहा, हां हम थे. जो नया वाला बना है उसमें नाम नहीं है. राहुल गांधी ने रंजू देवी से पूछा, आपने अब तक कितने चुनाव में वोट दिए हैं? इस पर रंजू देवी ने कहा था, हम सर पहले चार-पांच बार वोट दे चुके हैं. इसके बाद राहुल गांधी ने कहा था कि तो फिर कोई वोटर लिस्ट से नाम कटने का मतलब ही नहीं बनता है.